जयपुर

Rajasthan By-Poll: दिवाली से पहले CM भजनलाल की मतदाताओं से अपील, 7 सीटों के लिए दिया ये खास संदेश

Rajasthan By-Elections 2024: दिवाली की पहली शाम राजस्थान के मुख्यमंत्री सीएम भजनलाल शर्मा ने 7 विधानसभा सीटों के मतादताओं को खास संदेश दिया है।

जयपुरOct 30, 2024 / 07:57 pm

Nirmal Pareek

Rajasthan By-Elections 2024: राजस्थान में सात सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं। इससे पहले पूरे देशभर में दिपावली का त्योहार भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खास मौक पर राजस्थान के मुख्यमंत्री सीएम भजनलाल शर्मा ने 7 विधानसभा सीटों के मतादताओं को खास संदेश देते हुए बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की है।
दरअसल, CM भजनलाल ने मतदाताओं को संदेश देते हुए कहा कि, राजस्थान में विकास और समृद्धि की गारंटी के रूप में आपने हमें सेवा का अवसर प्रदान किया। 10 माह के अल्प कालखण्ड में हमने आपके आशीर्वाद को सिर-माथे रखते हुए काम किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन की सरकार किसानों, गरीबों, युवाओं और महिलाओं के लिए योजनाएं लागू कर राजस्थान को विकास, सुरक्षा और स्थिरता की नई राह पर ले जा रही है।
उन्होंने आगे कहा कि राज्य में सात सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। यह उपचुनाव इन विधानसभा क्षेत्रों के भविष्य को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का सुअवसर है। इसलिए, इस चुनाव में आपका एक-एक मत हमारी सरकार के माध्यम से मिल रही विकास और समृद्धि की गारंटी को और अधिक मजबूत बनाएगा।
सीएम भजनलाल ने कहा कि राजस्थान में डबल इंजन की सरकार ने पिछले 10 महीनों में विकास की नई इबारतें लिखी हैं। हमने सेवा में आते ही संशोधित पीकेसी-एकीकृत ईआरसीपी और यमुना जल समझौते जैसे ऐतिहासिक कार्य किए। पिछली कांग्रेस सरकार ने इन परियोजनाओं को लंबे समय तक लटकाने, अटकाने और भटकाने का काम किया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के स्कूलों में अब नहीं पढ़ाया जाएगा ‘गोधरा कांड’, सरकार ने 4 किताबें वापस मंगवाई; जानें क्यों?

मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार के गिनाए काम

– राज्य को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने हेतु अक्षय ऊर्जा और थर्मल परियोजनाओं के लिए 2 लाख 24 हजार करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी गई।
– पेपर लीक के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए SOG ने 190 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया। हमने आपसे किए वादों पर खरा उत्तरने का प्रयास किया है। युवाओं के लिए इस वर्ष 1 लाख 11 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया की सौगात दी है।
– 450 रुपये में रसोई गैस सिलेण्डर एवं पेट्रोल और डीजल पर बैट कम कर आमजन को राहत दी गई है।

– गर्भवती और धात्री महिलाओं की सहायता राशि बढ़ाकर 6500 रुपये, सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 15 प्रतिशत की वृद्धि, किसान सम्मान निधि योजना के तहत वित्तीय सहायता बढ़ाकर 8,000 रुपये करने जैसे महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं।
– मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 65 लाख किसानों के खातों में 653 करोड़ रुपये सीधे जमा किए गए, साथ ही गेहूं के समर्थन मूल्य पर भी 125 रुपये का बोनस दिया गया है।

आगामी उप चुनाव के लिए मांगा समर्थन

उन्होंने कहा कि आगामी उप चुनाव में आपके मत से हमें जो समर्थन मिलेगा, उससे आपणो अग्रणी राजस्थान के संकल्प को और अधिक मजबूती मिलेगी एवं जन-जन की सेवा का कार्य निरंतर जारी रहेगा। हम सब मिलकर राजस्थान को एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगे।
मैं आपसे अपील करता हैं कि आगामी 13 नवम्बर को सात सीटों पर होने वाले उपचुनावों में अपना बहुमूल्य मत भाजपा को देकर, विकास, सुशासन और स्थिरता को और अधिक मजबूत करें। कमल के निशान पर बटन दबाएं। आपका इस उपचुनाव में भाजपा को दिया गया एक-एक मत विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करेगा।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News: जूली ने उठाया सवाल तो जागी सरकार, गो-तस्कर के खिलाफ दायर करेगी ‘रिव्यू पीटिशन’

Hindi News / Jaipur / Rajasthan By-Poll: दिवाली से पहले CM भजनलाल की मतदाताओं से अपील, 7 सीटों के लिए दिया ये खास संदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.