जयपुर

Rajasthan Bypoll: 2 सीटों पर बागियों ने कांग्रेस की बढ़ाई मुश्किल! मनाने में जुटी कांग्रेस; क्या मानेंगे नरेश?

राजस्थान में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने बागियों को मनाने की कवायद शुरू कर दी है। फिलहाल कांग्रेस को दो विधानसभा सीट पर बागियों के चलते मुश्किल बनी हुई है।

जयपुरOct 27, 2024 / 01:10 pm

Lokendra Sainger

Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों का बागियों को मनाना की कवायद जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने सात सीटों पर 42 नेताओं को विधानसभा वार नियुक्त किया गया है। जिससे कि इन सभी सीटों पर ड्रैमेज कंट्रोल किया जा सके। साथ ही जमीनी स्तर पर रणनीति बनाने को लेकर प्रदेश सह प्रभारियों को भी अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जिमेदारी सौंपी हैं। फिलहाल कांग्रेस को दो विधानसभा सीट (देवली-उनियारा और झुंझुनूं) पर बागियों को मनाना है।

क्या मान जाएंगे नरेश मीना …?

नरेश मीना ने देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के खिलाफ लड़ाई का आगाज कर दिया है। उन्होंने नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को अपना पर्चा दाखिल किया। जबकि कांग्रेस ने कस्तूर चंद मीना को टिकट देकर मैदान में उतारा है। नरेश मीना के बगावत करने के बाद पार्टी के नेता चिंता में है और वे अब नरेश को नामांकन वापस लेने को लेकर डैमेज-कंट्रोल करने में जुटे हैं।
देवली-उनियारा के लिए कांग्रेस ने वरिष्ठ पर्यवेक्षक के तौर पर पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा, सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, विधायक प्रशांत शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष रामविलास चौधरी, करण सिंह उचियारड़ा, राखी गौतम, किशन लाल को जिम्मेदारी सौंपी है।
यह भी पढ़ें

नरेश को मिला बेनीवाल का साथ, क्या भाटी, रावण और रोत भी करेंगे प्रचार? ऐसे लगेगी नैया पार

झुंझुनूं में कांग्रेस की बढ़ी टेंशन!

उधर, झुंझुनूं विधानसभा सीट से रिटायर्ड आईएएस अशफाक हुसैन ने कांग्रेस के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। मुस्लिम महापंचायत ने कांग्रेस के परम्परागत वोट बैंक का हवाला देते हुए मुस्लिम को टिकट देने की मांग की थी। हालांकि पार्टी ने बृजेंद्र ओला के बेटे अमित ओला को मौका दिया है। जिसके बाद मुस्लिम समाज में कांग्रेस के प्रति नाराजगी का माहौल देखने को मिल रहा है। जिसके बाद कांग्रेस नेता लगातार ड्रैमेज कंट्रोल में जुटे हुए हैं। बता दें कि पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने भी झुंझुनूं सीट से नामांकन किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि यहां मुकाबला काफी रोचक होने वाला है।
कांग्रेस ने इस सीट की जिम्मेदारी वरिष्ठ पर्यवेक्षक के तौर पर पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल, विधायक हाकम अली, अनिल शर्मा, अमित चाचान, हाकम अली, हेमसिंह शेखावत, प्रदेश उपाध्यक्ष नसीम अतर, महासचिव रामसिंह कस्बा को सौंपी है।

30 अक्टूबर तक लें सकेंगे नामांकन वापस

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर थी। प्रत्याशी 30 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकेंगे। जबकि 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, इसके बाद 23 नवंबर को रिजल्ट की घोषणा होगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान उपचुनाव: इस हॉट सीट पर सरपंच और प्रधान होंगे आमने-सामने, देखने को मिलेगा रोचक मुकाबला

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Bypoll: 2 सीटों पर बागियों ने कांग्रेस की बढ़ाई मुश्किल! मनाने में जुटी कांग्रेस; क्या मानेंगे नरेश?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.