जयपुर

Rajasthan By Election Result: परिणाम से पहले फलोदी सट्टा बाजार ने की ये भविष्यवाणी, किसकी बढ़ी टेंशन?

Phalodi Satta Bazar: राजस्थान में सात सीटों पर हुए उपचुनाव के रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू हो गया है। इसके लिए निर्वाचन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है।

जयपुरNov 22, 2024 / 04:23 pm

Nirmal Pareek

Phalodi Satta Bazar: राजस्थान में सात सीटों पर हुए उपचुनाव के रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू हो गया है। इसके लिए निर्वाचन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। बताया जा रहा है कि मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी, जिसमें सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी। इसके बाद ईवीएम के मतों को गिना जाएगा। इधर, रिजल्ट से पहले 7 सीटों के लिए फलोदी स‌ट्‌टा बाजार ने अपना ताजा अनुमान दिया है।
दरअसल, फलोदी सट्टा बाजार के ताजा आकलन के हिसाब से राजस्थान की दौसा, देवली-उनियारा, झुंझुनूं, खींवसर और सलूंबर सीटें भाजपा के खाते में जा सकती हैं। वहीं, रामगढ़ सीट कांगेस और चौरासी सीट बाप पार्टी के खाते में जा सकती है। हालांकि ‘पत्रिका’ इस आकलन का समर्थन नहीं करता है। ‘पत्रिका’ का हमेशा से ही चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों पर विश्वास रहा है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan By Poll Result: रिजल्ट का काउंट डाउन शुरू, एक सीट के अलावा अधिकतर पहली बार पहुंचेंगे विधानसभा

फलोदी सट्टा बाजार का आकलन

झुंझुनू – बीजेपी की जीत का दावा
संलूबर – बीजेपी की जीत का दावा
खींवसर – बीजेपी की जीत का दावा
रामगढ़ – कांग्रेस की जीत का दावा
देवली-उनियारा – बीजेपी की जीत का दावा
दोसा – बीजेपी की जीत का दावा
चौरासी – BAP की जीत का दावा

कांग्रेस-RLP को लग सकता है झटका

गौरतलब है कि फलोदी सट्‌टा बाजार के आकलन की मानें तो 7 सीटों में कांग्रेस पार्टी के खाते में केवल 1 सीट मिलती हुई दिख रही है। वहीं अन्य के खाते में भी 1 सीट जाने का दावा किया जा रहा है। अगर परिणाम इसी अनुरूप आते हैं तो कांग्रेस पार्टी को तीन सीटों को नुकसान होने जा रहा है, वहीं, खींवसर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को झटका लग सकता है। क्योंकि इन सात सीटों में से चार कांग्रेस के पास थी, वहीं एक-एक सीट बीजेपी, आरएलपी और बीएपी के पास थी।

4 पर त्रिकोणीय, 3 पर सीधी टक्कर

बताते चलें कि राजस्थान में दौसा, झुंझुनूं, चौरासी, रामगढ़, सलूंबर, देवली उनियारा और खींवसर सीट पर 13 नवंबर को मतदान हुआ था। सबसे ज्यादा मतदान खींवसर सीट पर हुआ था, दौसा में सबसे कम मतदान हुआ था। राजस्थान में चार सीटों पर त्रिकोणीय और तीन पर बीजेपी तथा कांग्रेस में सीधा मुकाबला है।
यह भी पढ़ें

AEN से मारपीट का मामला: सरेंडर करने के बाद मलिंगा को धौलपुर जेल से भरतपुर क्यों किया शिफ्ट? सामने आई ये वजह

Hindi News / Jaipur / Rajasthan By Election Result: परिणाम से पहले फलोदी सट्टा बाजार ने की ये भविष्यवाणी, किसकी बढ़ी टेंशन?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.