जल्द साफ होगा अकेले लड़ेंगे या गठबंधन संग
बताया जा रहा है कि BAP और कांग्रेस दल जल्द ही इस पर स्थिति साफ करेंगे। हालांकि बीएपी की चौरासी और सलूंबर सीट पर तैयारी चल रही है। इसके अलावा आप ने भी उपचुनाव के मद्देनजर संगठनात्मक गतिविधियां तेज कर दी हैं। यह भी पढ़ें – Rajasthan News : आसपुर को नगरपालिका बनाने का आदेश निरस्त, अधिसूचना जारी, जनता मायूस बसपा पहली बार लड़ेगी उपचुनाव
इधर, बसपा भी उपचुनाव लड़ेगी। पार्टी सभी 6 सीटों पर उपचुनाव लड़ेगी या कुछ ही सीटों, इस पर निर्णय का फैसला ऱाष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती पर छोड़ा गया है। हाईकमान की हरी झंडी के बाद दावेदारों की तलाश तेज होगी। उपचुनाव और संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर हाल ही में पार्टी के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर प्रकाश आनंद ने जयपुर में प्रदेश कार्यकारिणी और जोनल प्रभारियों की बैठक ली थी।