दरअसल, भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में दौसा, रामगढ़, सलूंबर, झुंझुनूं, खींवसर और देवली-उनियारा से प्रत्याशी घोषित किए हैं। वहीं वागड़ की चौरासी सीट पर अभी उम्मीदवार नहीं उतारा गया है।
रामगढ़ से पिछली बार भाजपा के बागी रहे सुखवंत सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।
सलूंबर से दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा की पत्नी शांता देवी मीणा को मैदान में उतारा है।
झुंझुनूं से पिछली बार निर्दलीय लड़े राजेन्द्र भांबू पर भरोसा जताया है।
खींवसर से पिछले चुनावों में बीजेपी के टिकट पर हारे रेवंतराम डांगा पर फिर से दांव खेला है।
देवली-उनियारा से आरएसएस की पृष्ठभूमि से आने वाले राजेन्द्र गुर्जर को उम्मीदवार बनाया गया है।
पहली लिस्ट में 6 सीटों पर प्रत्याशी
इस लिस्ट में सबसे चर्चित सीट दौसा से किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को टिकट मिली है।रामगढ़ से पिछली बार भाजपा के बागी रहे सुखवंत सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।
सलूंबर से दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा की पत्नी शांता देवी मीणा को मैदान में उतारा है।
झुंझुनूं से पिछली बार निर्दलीय लड़े राजेन्द्र भांबू पर भरोसा जताया है।
खींवसर से पिछले चुनावों में बीजेपी के टिकट पर हारे रेवंतराम डांगा पर फिर से दांव खेला है।
देवली-उनियारा से आरएसएस की पृष्ठभूमि से आने वाले राजेन्द्र गुर्जर को उम्मीदवार बनाया गया है।
यह भी पढ़ें
Rajasthan By-Election: पहली लिस्ट में BJP ने इस विवादित चेहरे को दिया टिकट, बागी और हारे हुए पर खेला दांव
‘निष्कासित’ चेहरे पर खेला दांव
मालूम हो कि भाजपा ने इस बार रामगढ़ से पिछली बार के बागी और 6 साल के लिए पार्टी से ‘निष्कासित’ हुए चेहरे पर दांव खेला है। रामगढ़ सीट ध्रुवीकरण के लिहाज से सबसे हॉट सीट मानी जाती है। 2023 के चुनावों में सुखवंत सिंह ने भाजपा से बगावत कर चंद्रशेखर रावण की पार्टी आजाद समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ा था और 73732 वोट लेकर दूसरे नंबर पर रहे थे। इसके बाद भाजपा ने बागी चुनाव लड़ने की वजह से सुखवंत सिंह को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया था। फिर लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के प्रत्याशी भूपेंद्र यादव ने उनकी वापसी करवाई थी।
बता दें कि 2019 में रामगढ़ सीट पर हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सुखवंत सिंह पर भरोसा जताया था। मगर वे साफिया जुबैर खान से महज 12288 वोटों से हार गए थे। इससे पहले सुखवंत सिंह लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के प्रधान भी रहे हैं।
यह भी पढ़ें
Rajasthan By Election 2024: बीजेपी ने पहली लिस्ट की जारी, किरोड़ी की भी इच्छा पूरी; जानें किसको कहां से मिला टिकट?
दौसा में इस बार मीणा चेहरे पर दांव
परिवारवाद को लेकर विपक्ष पर हावी रहने वाली बीजेपी ने इस बार मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को टिकट दिया है। जबकि किरोड़ी लाल के भतीजे राजेंद्र मीणा भी महुआ से बीजेपी के विधायक हैं। जगमोहन मीणा को टिकट देकर किरोड़ी लाल मीणा फैक्टर को साधने का प्रयास किया गया है। वहीं किरोड़ी लाल की नाराजगी भी दूर होने के संकेत मिल रहे हैं। यह भी पढ़ें