अब हम सातों सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने आगे कहा न क्षेत्रीय दलों ने हमसे गठबंधन के लिए संपर्क किया है और न ही हमने उनसे संपर्क किया है। अब हम सातों सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। इंडिया गठबंधन का मामला केंद्रीय स्तर पर है, राजस्थान के उपचुनाव में नहीं। सातों सीटों पर प्रत्याशी तय कर दिए हैं। जल्द ही घोषणा हो जाएगी। कांग्रेस स्टेट कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक सम्पन्न
जयपुर में आज कांग्रेस स्टेट कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा कर रहे थे। बैठक में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, अशोक गहलोत, सीपी जोशी सहित कई नेता मौजूद हैं। कांग्रेस स्टेट कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक के बाद उम्मीद है कि आज उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है।