script‘हरियाणा की हार के बाद कांग्रेस निराश’; दीया कुमारी बोलीं- उपचुनाव में सरकार की परफॉर्मेंस पर लगेगी मुहर | rajasthan by election deputy cm diya kumari said congress is disappointed after haryana election defeat | Patrika News
जयपुर

‘हरियाणा की हार के बाद कांग्रेस निराश’; दीया कुमारी बोलीं- उपचुनाव में सरकार की परफॉर्मेंस पर लगेगी मुहर

Rajasthan By Election 2024: सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि इस बार हम सातों सीट जीत रहे हैं। कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा।

जयपुरOct 27, 2024 / 07:10 am

Nirmal Pareek

Rajasthan By Election 2024: राजस्थान की सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव एक तरह से भजनलाल सरकार के 10 माह के कामकाज का टेस्ट भी है। क्योंकि सीएम भजनलाल सभी सभाओं में 10 माह के कार्यकाल को लेकर में हुए कामों को गिना रहे हैं। इससे स्पष्ट हो रहा है कि इस बार के उपचुनाव में सरकार अपने किए गए कामों के आधार पर ही वोट मांगने जा रही है।
दरअसल, शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि भाजपा ओवर कॉन्फिडेंट नहीं, बल्कि उपचुनाव परिणाम को लेकर कॉन्फिडेंट है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में सरकार का परफॉर्मेंस और काम बोलेगा।

कांग्रेस हताश और निराश- दीया कुमारी

इस दौरान कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से हताश और निराश हो चुकी है। यही वजह है कि कांग्रेस के नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। दीया कुमारी ने कहा कि जिस तरह से हरियाणा में चुनाव परिणाम आए, उसके बाद से कांग्रेस हताश और निराश हो चुकी है, इसलिए इस तरह की बात कांग्रेस की ओर से कही जा रही है।
वहीं, राइजिंग राजस्थान समिट को लेकर दीया कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लगातार इन्वेस्टमेंट लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं, निवेशकों से लगातार एमओयू हो रहे हैं। राजस्थान अब इंडस्ट्रियल हब बनने जा रहा है। हम लोग अभी यूके में थे, जहां लोगों में राजस्थान को लेकर काफी इंटरेस्ट दिखा, उन्होंने राजस्थान में इन्वेस्ट करने की इच्छा भी जताई है।
यह भी पढ़ें

50 रूपए के चक्कर में आमने-सामने राजस्थान और हरियाणा, 50 से ज्यादा बसों का काटा चालान; जानें पूरा माजरा

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर कांग्रेस की तरफ से उठाए जा रहे सवाल पर कहा कि कांग्रेस को अपने अंदर झांकना चाहिए। उनके पास कहने को कुछ नहीं है, इसलिए वो इस तरह की बात कर रहे हैं।

गहलोत सरकार के लिए क्या कहा?

डिप्टी सीएम ने कहा कि यह पहली बार है, जब कोई मुख्यमंत्री राजस्थान से बाहर निकलकर इन्वेस्टर्स को आमंत्रित कर रहा है। इससे सरकार की गंभीरता का पता लगता है। आगे उन्होंने कहा कि यह पहली सरकार है, जिसने पहले ही साल में इन्वेस्टमेंट समिट करने जा रही है। जबकि इससे पूर्व की सरकार ने आखिरी साल में जाकर इन्वेस्टमेंट समिट किया था।
इतना नहीं उसे समिट में जो एमओयू हुए वो कागजों तक ही सीमित रह गए थे। हमारी सरकार की इच्छा शक्ति मजबूत है, इसलिए हम पहले साल में इन्वेस्टमेंट लाने का प्रयास कर रहे हैं और इससे राजस्थान में रोजगार के अवसर खुलेंगे।
यह भी पढ़ें

‘वसुन्धरा अपनी भूमिका से संतुष्ट’; राधामोहन दास बोले- हुड्डा ने हरियाणा में जो किया, पायलट राजस्थान में कर रहे हैं

हम सातों सीट जीतेंगे- डिप्टी सीएम

उपचुनाव को लेकर दीया कुमारी ने कहा कि हम ओवर कॉन्फिडेंट नहीं है, लेकिन कॉन्फिडेंट है कि हम सातों सीटों पर जीत दर्ज करने जा रहे हैं। इन चुनावों में कांग्रेस का तो खाता भी नहीं खुलेगा। हम विकास के मुद्दे को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे। सरकार बनने के बाद कई बड़े फैसले और कई बड़े काम हुए हैं। उसी के आधार पर जनता हम उपचुनाव में वोट की अपील करेंगे।

इन सीटों पर हो रहा उपचुनाव

गौरतलब है कि 13 नवंबर को राजस्थान की 7 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है। प्रदेश की रामगढ़ (अलवर), दौसा, झुंझुनूं और देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी और सलूंबर सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है। 2023 के विधानसभा चुनाव के परिणामों में इनमें से भाजपा के पास केवल 1 सीट थी, वहीं कांग्रेस के पास 4 सीटें थी। इसके अलावा एक सीट बाप और एक सीट RLP के पास थी।

Hindi News / Jaipur / ‘हरियाणा की हार के बाद कांग्रेस निराश’; दीया कुमारी बोलीं- उपचुनाव में सरकार की परफॉर्मेंस पर लगेगी मुहर

ट्रेंडिंग वीडियो