बता दें, राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए नोमिनेशन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है, प्रत्याशी 30 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकेंगे। जबकि 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, इसके बाद 23 नवंबर को रिजल्ट की घोषणा होगी।
नॉमिनेशन में शामिल होंगे सीएम
सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिल रही है कि सभी प्रत्याशी अपने नॉमिनेशन में सीएम भजनलाल शर्मा के शामिल होने की डिमांड कर रहे हैं। इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार शुरू से ही जोर पकड़ ले। इसके अलावा सीएम भजनलाल शर्मा के शामिल होने से स्थानीय कार्यकर्ताओं में जोश भी आएगा, साथ ही पार्टी में एकजुटता का भी संदेश जाएगा। वहीं, पूर्वी राजस्थान की चार सीटों पर सीएम भजनलाल शर्मा की ज्यादा डिमांड हो रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि यमुना जल समझौता और ERCP को लेकर सीएम भजनलाल से यहां की जनता को बड़ी उम्मीदे हैं। बताया जा रहा है कि सीएम भजनलाल शर्मा अपना शेड्यूल भी इस तरह तैयार कर रहे हैं कि सभी प्रत्याशियों के नॉमिनेशन में शामिल हुआ जा सके। साथ ही सभी सीटों पर नामांकन सभा करवाने की भी तैयारी हो रही है।
यह भी पढ़ें
राजस्थान उपचुनाव: 3 सीटों पर रूठे नेताओं को मनाने में सफल हुई BJP, जानें मुख्यमंत्री को कैसे मिली ये कामयाबी?
देवली-उनियारा में होगी नामांकन सभा
आपको बता दें, देवली उनियारा से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर की नामांकन सभा को सम्बोधित करने के लिए प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 24 अक्टूबर को उनियारा पहुंचेंगे। सीएम के दौरे और भाजपा प्रत्याशी की नामांकन रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा के दिग्गज नेता और मंत्रीयों ने देवली उनियारा में मोर्चा संभाल लिया है। इसके लिए प्रदेश सरकार के PHED मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर सहित संगठन से जुड़े कई बड़े पदाधिकारी देवली उनियारा में केम्प किए हुए है। इसके अलावा सीएम भजनलाल शर्मा झुंझुनू, रामगढ़, दौसा, खींवसर, सलूंबर और चौरासी के उम्मीदवारों की नामांकन सभा में भी जाएंगे।
यह भी पढ़ें