क्या महेश सरपंच से बनेंगे MLA?
चौरासी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश रोत मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में 2017-18 में छात्रसंघ अध्यक्ष रहे। वे फिलहाल ग्राम पंचायत साँसरपुर से सरपंच हैं। 9 साल से कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता होने के चलते पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है।फिलहाल प्रधान है BJP के कारीलाल
वहीं, भाजपा ने दूसरी और अंतिम सूची जारी करते हुए चौरासी विधानसभा क्षेत्र से कारीलाल ननोमा को मौका दिया है। कारीलाल नमोमा फिलहाल सीमलवाड़ा पंचायत समिति के प्रधान है। कारीलाल सादड़िया पंचायत के पूर्व सरपंच रह चुके हैं। अभी उनकी पुत्रवधू रेखा सरपंच है। इनकी पत्नी हाकली देवी भी पूर्व में सरपंच रह चुकी है। यह भी पढ़ें
राजस्थान उपचुनाव लड़ने के लिए मुख्य अभियंता ने छोड़ी नौकरी, इस पार्टी से मिल सकता है टिकट!
BAP से अनिल कटारा
उधर, भारतीय आदिवासी पार्टी ने चौरासी विधानसभा सीट से अनिल कटारा को चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें कि अनिल कटारा भी फिलहाल पंचायत समिति सदस्य है। इससे पहले इस सीट से लगातार दो बार से बाप जीतती आ रही है। यह भी पढ़ें