जयपुर

राजस्थान उपचुनाव: वोटिंग से पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की खास अपील, सुरक्षा के रहेंगे ये इंतजाम

Rajasthan By Election 2024: राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर वोटिंग का काउंटडाउन शुरू हो गया है। सभी सीटों पर बुधवार 13 नवंबर की सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा।

जयपुरNov 13, 2024 / 07:10 am

Nirmal Pareek

Rajasthan By Election 2024: राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर वोटिंग का काउंटडाउन शुरू हो गया है। सभी सीटों पर बुधवार 13 नवंबर की सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने सारी तैयारी पूरी कर ली है। इससे पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान में भाग लेने की अपील की है।
बता दें, इस उपचुनाव में कुल 69 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। भाजपा, कांग्रेस, आरएलपी और बीएपी के साथ कुछ अन्य दलों के प्रत्याशी और निर्दलीय उम्मीदवार भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

7 सीटों पर 69 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

मालूम हो कि राजस्थान में उपचुनाव के लिए 7 विधानसभा क्षेत्रों में 69 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें 10 महिला और 59 पुरुष प्रत्याशी हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि दौसा और खींवसर विधानसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक 12-12 प्रत्याशी और सलूंबर में सबसे कम 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसी प्रकार, झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र में 11, रामगढ़ और चौरासी विधानसभा क्षेत्र में 10-10 तथा देवली-उनियारा में 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान उपचुनाव: 7 सीटों पर वोटिंग का काउंटडाउन शुरू, ये दो प्रत्याशी खुद को नहीं डाल पाएंगे वोट

इस तरह रहेंगे सुरक्षा के इंतजाम

नवीन महाजन ने बताया कि मतदान दिवस के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इन क्षेत्रों में 9 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी नियुक्त किए गए हैं। इनमें केंद्रीय पुलिस बलों की 43 कंपनियां मतदान के दौरान कानून-व्यवस्था की निगरानी एवं सुरक्षा करेंगी। रामगढ़ और दौसा में 9-9, खींवसर में 8, देवली-उनियारा में 6, चौरासी में 5, झुंझुनू में 4 और सलूम्बर में 2 कंपनियों को संवेदनशील मतदान केंद्रों में तैनात किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त आरएसी की कुल 17 कम्पनियां तैनात होंगी, जिनमें रामगढ़, झुंझुनू, सलूम्बर, चौरासी और देवली-उनियारा में 2-2, दौसा में 3 तथा खींवसर में 4 कंपनियां तैनात होंगी। इसके अतिरिक्त, सभी राज्य पुलिस के कुल 6,275 कार्मिक और होमगार्ड के 650 जवान तैनात किए गए हैं।
यह भी पढ़ें

Rajasthan By Election: उपचुनाव के लिए थमा प्रचार, 7 सीटों पर कौन आगे, कौन पीछे? यहां जानें पूरे समीकरण

604 मतदान लोकेशन को संवेदनशील माना

नवीन महाजन ने आगे बताया कि इन 7 विधानसभा क्षेत्रों के सभी 1,915 मतदान केंद्र कुल 1,366 लोकेशन पर हैं, जिनमें से 604 मतदान लोकेशन को संवेदनशील माना गया है। इन सभी लोकेशन पर केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात की जाएगी। इनके अतिरिक्त 239 कानून व्यवस्था की दृष्टि से संवेदनशील लोकेशन हैं, जिन पर आरएसी की तैनाती रहेगी।
इस प्रकार, कुल 843 मतदान केंद्र लोकेशन ऐसे हैं, जहां सुरक्षा बल की कड़ी निगरानी रहेगी. दौसा और खींवसर के सभी मतदान लोकेशन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। महाजन ने बताया कि प्रत्येक 10 मतदान केंद्रों पर एक विशेष पुलिस टीम तैनात की गई। साथ ही प्रति 10-12 बूथों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
दरअसल, राजस्थान की सात सीटों झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ पर उपचुनाव के लिए मतदान कल यानि बुधवार 13 नवंबर को होगा। इन सभी सीटों पर जबरदस्त मुकाबला है। कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला है। जबकि अन्य सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan By Election 2024: सात सीटों पर कल होगा मतदान, जानें क्या है टाइमिंग और आयोग के नियम?

Hindi News / Jaipur / राजस्थान उपचुनाव: वोटिंग से पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की खास अपील, सुरक्षा के रहेंगे ये इंतजाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.