bell-icon-header
जयपुर

Rajasthan By-Election: क्षेत्रीय दलों ने तेज की जिताऊ चेहरों की तलाश, BSP पहली बार लड़ेगी उपचुनाव

Rajasthan Assembly By Poll-2024: राजस्थान में आगामी दिनों में 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस के अलावा क्षेत्रीय दल भी जोर आजमाइश करते नजर आएंगे।

जयपुरSep 04, 2024 / 07:19 am

Anil Prajapat

Rajasthan News: जयपुर। राजस्थान में आगामी दिनों में 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस के अलावा क्षेत्रीय दल भी जोर आजमाइश करते नजर आएंगे। भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) और आम आदमी पार्टी (आप) उपचुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी। खास बात ये है कि बसपा पहली बार राजस्थान में उपचुनाव लड़ेगी।
क्षेत्रीय दलों ने उपचुनाव को लेकर जिताऊ चेहरों की तलाश तेज कर दी है। हालांकि बीएपी और रालोपा ने उपचुनाव की तैयारियां तो शुरू कर दी है, लेकिन दोनों ही दल चुनाव अकेले लड़ेंगे या कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा, इस पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं। जल्द ही दोनों दलों की कांग्रेस के साथ बातचीत होगी और उसके बाद ही स्थिति साफ होगी। हालांकि बीएपी की चौरासी और सलूंबर सीट पर तैयारी चल रही है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Monsoon 2024: खुशियों के मानसून के 60 दिन… 269 बांध लबालब, बीसलपुर छलकने को तैयार

बसपा पहली बार लड़ेगी उपचुनाव

बसपा भी उपचुनाव लड़ेगी। पार्टी सभी 6 सीटों पर उपचुनाव लड़ेगी या कुछ ही सीटों पर, इस पर निर्णय करने के लिए बसपा के तमाम जिलाध्यक्षों और जोनल प्रभारियों की बुधवार दोपहर 12 बजे बैठक बुलाई गई है। बसपा प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने बताया कि बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर प्रकाश आनंद भी शामिल होंगे। बसपा पहली बार उपचुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी।
यह भी पढ़ें

Rajasthan New Districts: राजस्थान के 17 नए जिलों पर बड़ा अपडेट, इन नए जिलों पर मंडराया संकट!

Hindi News / Jaipur / Rajasthan By-Election: क्षेत्रीय दलों ने तेज की जिताऊ चेहरों की तलाश, BSP पहली बार लड़ेगी उपचुनाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.