इसके साथ ही कांग्रेस ने गठबंधन को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है। बैठक के बाद डोटासरा ने मीडिया को जानकारी दी कि राजस्थान के उपचुनाव में कांग्रेस का किसी भी दल से गठबंधन नहीं होगा, हम सभी सातों सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस का कार्यकर्ता किसी से डरता नहीं है। डोटासरा ने कहा कि इंडिया गठबंधन का मामला केंद्रीय स्तर पर है, राजस्थान के उपचुनाव में नहीं। हमने सातों सीटों पर प्रत्याशी तय कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें
Rajasthan By Election 2024: सातों सीटों पर कांग्रेस ने तय किए प्रत्याशी, लिस्ट में आ सकते हैं चौंकाने वाले नाम
क्यों नहीं हुआ गठबंधन?
प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने मीडिया से रूबरू होते हुए गठबंधन को लेकर कहा कि ‘हमसे किसी राजनीतिक दल ने संपर्क नहीं किया। ऐसे में हम उपचुनाव अकेले लड़ेंगे।’ जबकि गठबंधन को लेकर इनसाइट स्टोरी कुछ भिन्न है। सूत्रों के मुताबिक हनुमान बेनीवाल के द्वारा कांग्रेस पार्टी को लेकर दिए गए विवादित बयान, पीसीसी चीफ डोटासरा पर व्यक्तिगत हमले और गठबंधन को लेकर दिल्ली पर सवाल उठाना कहीं ना कहीं गठबंधन पर भारी पड़ गया। साथ ही बाप पार्टी ने चौरासी और सलूंबर सीट पर पहले ही प्रत्याशी घोषित कर दिए थे, जिसके बाद स्वत: ही गठबंधन की चर्चाओं पर विराम लगा दिया था।
यह भी पढ़ें