जयपुर

राजस्थान की डांस पॉलिटिक्स में सचिन भी शामिल… डीजे की धुन पर जमकर लगाए ठुमके, देखें वीडियो

Rajasthan by election 2024 कांग्रेस महासचिव व पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दौसा विधानसभा क्षेत्र के कुण्डल और सैंथल क्षेत्र में आमसभा को किया संबोधित

जयपुरNov 05, 2024 / 06:58 am

pushpendra shekhawat

राजस्थान उपचुनाव मेंं चल रही डांस पॉलिटिक्स में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा और मंत्री किरोड़ीलाल मीना के बाद अब सचिन पायलट भी मैदान में उतर आए हैं। कांग्रेस महासचिव व पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दौसा विधानसभा क्षेत्र के कुण्डल और सैंथल क्षेत्र में आमसभा को संबोधित किया। इस दौरान युवाओं की मांग पर डीजे की धुन पर पायलट भी हाथ उठाकर नाचते नजर आए। वहीं दौसा के सैंथल में सचिन ने ट्रैक्टर भी चलाया।

भाजपा शासन में चली थी गोलियां, जवाब देना पड़ेगा

पायलट ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में राजस्थान में गोलियां चली थीं। समाजों में टकराव कराया, लोगों को भिड़ाया था, वो जो माहौल पैदा हुआ था, उसके लिए भाजपा नेताओं को जवाब देना पड़ेगा कि वे जिम्मेदार है कि नहीं। मैच फिक्सिंग की चर्चाओं पर उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग अति आत्मविश्वास में जी रहे हैं, लेकिन जब मतगणना होगी तब पता लग जाएगा। उन्होंने कहा कि दौसा सीट पर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश की नजर टिकी हुई है। यह चुनाव किसी व्यक्ति और समाज का नहीं है, बल्कि विचारधारा और पार्टियों का है।

भाजपा पर तंज, मान-सम्मान नहीं दिया

कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के गत दिनों उनके भाई जगमोहन की सचिन पायलट से तुलना के सवाल पर पायलट ने कहा कि वे किसी के बारे में व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करते, लेकिन दौसा जिले के जनप्रतिनिधियों को जो मान सम्मान कांग्रेस की सरकार में मिलता है, वह बीजेपी कभी नहीं दे सकती। किरोड़ी का नाम लिए बिना पायलट ने कहा कि अभी जो दिया है, वह भी आधा दिया हुआ है। मान-सम्मान देने में किसी का क्या लगता है, कोई खर्चा नहीं करना पड़ता। इसके बावजूद यदि मान सम्मान के लिए भी संघर्ष करना पड़े तो वह सरकार लोगों की भावनाओं की कदर नहीं कर सकती।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान की डांस पॉलिटिक्स में सचिन भी शामिल… डीजे की धुन पर जमकर लगाए ठुमके, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.