जयपुर

राजस्थान  विधानसभा उपचुनाव 2024: जानें किस विधानसभा सीट पर पड़े सबसे ज्यादा “नोटा”

Rajasthan by-elections 2024: राजस्थान विधानसभा की सात सीटों पर हुए उपचुनाव में भी नोटा का भी काफी उपयोग किया गया। लेकिन यह जानकार ताज्जुब होगा कि सबसे कम नोटा का उपयोग इस विधानसभा क्षेत्र में हुआ है।

जयपुरNov 23, 2024 / 07:29 pm

rajesh dixit


जयपुर। राजस्थान विधानसभा की सात सीटों पर हुए उपचुनाव में भी नोटा का भी काफी उपयोग किया गया। लेकिन यह जानकार ताज्जुब होगा कि सबसे कम नोटा का उपयोग दौसा विधानसभा सीट पर हुआ है, जबकि सबसे अधिक नोटा का उपयोग चौरासी सीट पर हुआ है। इनमें दौसा में मात्र 97 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया था, वहीं चौरासी विधानसभा सीट पर 3144 मतदाताओं ने नोटा का उपयोग किया।

राजस्थान उपचुनाव 2024: नोटा वोट का विश्लेषण

क्रम संख्याविधानसभा क्षेत्रनोटा वोटों की संख्या
1झुंझुनूं1365
2रामगढ़798
3दौसा97
4चौरासी3144
5देवली-उनियारा1519
6खींवसर210
7सलूम्बर2560
यह भी पढ़ें

खींवसर विधानसभा सीट: हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका का जानें 20 राउंड में से किस राउंड में रही आगे

यह भी पढ़ें

बल्ले-बल्ले: शिक्षा विभाग में 12 हजार कर्मचारियों को मिला “प्रमोशन का तोहफा”

Hindi News / Jaipur / राजस्थान  विधानसभा उपचुनाव 2024: जानें किस विधानसभा सीट पर पड़े सबसे ज्यादा “नोटा”

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.