दरअसल, इन 7 विधानसभा सीटों में से 4 सीटों पर कांग्रेस, 1 सीट बेनीवाल की पार्टी RLP, 1 सीट राजकुमार रोत की पार्टी (बाप) और 1 सीट पर बीजेपी को जीत मिली थी। इनमें रामगढ़ (अलवर), दौसा, झुंझुनूं और देवली-उनियारा सीट कांग्रेस, खींवसर RLP, चौरासी बाप और सलूंबर सीट बीजेपी ने जीती थी।
यह भी पढ़ें
Rajasthan By-election 2024: 7 सीटों पर BJP-कांग्रेस में से किसका पलड़ा रहेगा भारी? क्या कहते हैं समीकरण?
डोटासरा V/S राधामोहन अग्रवाल
बता दें, गोविंद सिहं डोटासरा ने उपचुनावों की तारीख जारी होते ही कहा कि निर्वाचन आयोग ने 13 नवंबर को राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराने की घोषणा की है। कांग्रेस का मज़बूत कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ चुनाव के लिए तैयार है। प्रदेश की जनता 10 महीने से कुशासन झेल रही है, चुनाव में जन विरोधी भाजपा की पर्ची सरकार को कड़ा सबक सिखाएगी। इसके बाद भाजपा प्रदेश प्रभारी राधामोहन अग्रवाल ने डोटासरा पर पलटवार किया है। उन्होंने एक शायरी शेयर करते हुए कहा कि इनके पांवों के नीचे कोई ज़मीन नहीं, कमाल यह है कि फिर भी इन्हें यकीन नहीं।