जयपुर

राजस्थान: 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 94 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन पर्चा, दौसा सीट पर सर्वाधिक 21 उम्मीदवार

राजस्थान के 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए कुल 94 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए हैं। दौसा में सर्वाधिक 21 उम्मीदवारों और सलूम्बर में सबसे कम 7 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।

जयपुरOct 25, 2024 / 10:09 pm

Suman Saurabh

जयपुर। प्रदेश के 7 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन तक कुल 94 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि दौसा में सर्वाधिक 21 उम्मीदवारों और सलूम्बर में सबसे कम 7 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।
महाजन ने बताया कि 94 अभ्यर्थियों की ओर से प्रस्तुत नामांकन-पत्रों की कुल संख्या 118 है, जिनकी संवीक्षा सोमवार 28 अक्टूबर को सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर है। उन्होंने बताया कि विधानसभा उपचुनाव के लिए ईवीएम के माध्यम से मतदान 13 नवम्बर को होगा और मतों की गिनती 23 नवम्बर को की जाएगी।
महाजन के अनुसार, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों के साथ प्रस्तुत किए गए शपथ-पत्र आयोग के मोबाइल एप ‘केवाईसी’ और मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान की वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं। कोई भी नागरिक और आम मतदाता इन शपथ-पत्रों में अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यताओं, चल-अचल सम्पति और आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सम्बंधित अभ्यर्थियों को आगामी 31 अक्टूबर से 11 नवम्बर के बीच 3 बार स्थानीय समाचार-पत्रों और समाचार चैनल में प्रकाशित अथवा प्रसारित किए जाने आवश्यक हैं।

यह भी पढ़ें

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव: चुनावी समर में उतर गई तीन पत्नियां, दो बेटे और एक भाई

Hindi News / Jaipur / राजस्थान: 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 94 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन पर्चा, दौसा सीट पर सर्वाधिक 21 उम्मीदवार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.