यह भी पढ़ें
राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच बड़ा अपडेट, 3 घंटे में होने वाली है इन जिलों में बारिश
बस में सवार लोगों की सूचना के आधार पर बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस की रफ्तार काफी तेज थी और अचानक आए मोड़ पर चालक बस का संतुलन नहीं बना पाया। इसकी वजह से दुर्घटना घटित हुई है, उन्होने बताया कि अचानक बस पलटने से मौके के हालात काफी परेशान करने वाले हो गए थे। ज्यादातर लोग एक दूसरे तथा खुद को संभालने में लगे हुए थे, अधिकतर लोग इस दुर्घटना में घायल हुए थे। यह भी पढ़ें
कांग्रेस प्रभारी का पायलट पर तंज, यदि भ्रष्टाचार के सबूत रखें तो ‘fast-track’ में कराएंगे जांच
जयपुर की नीतिका को मृत घोषितयह हादसा कटरा के पास मुर्री इलाके में रविवार दोपहर करीब एक बजे के आस—पास हुआ है। इस घटना में ज्यादातर लोग राजस्थान के होने के कारण कुछ देर बाद ही इसकी सूचना प्रदेश में पहुंच गई थी। दुर्घटनाग्रस्त बस में करीब 30 यात्री सवार होना बताया जा रहा है। इनमें से ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल थे। यह सभी लोग माता के दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे थे। मिली सूचना के आधार पर हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें