जयपुर

Good News : राजस्थान में बनेंगे 4 और डेल्फिक क्लब, युवाओं को मिलेगा जीवंत मंच

Good News : राजस्थान में 4 और डेल्फिक क्लब बनेंगे। जिसके लिए डेल्फिक काउन्सिल ऑफ राजस्थान व विद्यालयों के मध्य एमओयू साइन हो गया है। अब प्रदेश में कला एवं संस्कृति के लिए युवाओं को जीवंत मंच मिलेगा।

जयपुरMay 04, 2024 / 06:45 pm

Sanjay Kumar Srivastava

राजस्थान में 4 और डेल्फिक क्लब बनेंगे।

Good News : राजस्थान में कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए डेल्फिक काउन्सिल ऑफ राजस्थान एवं चार विद्यालयों के मध्य शुक्रवार को एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। डेल्फिक काउन्सिल ऑफ राजस्थान की अध्यक्ष श्रेया गुहा ने बताया कि डेल्फिक आन्दोलन से छह डेल्फिक कलाओं (शास्त्रीय संगीत, भारतीय फ़िल्म संगीत, लोकप्रिय संगीत, शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, समकालीन नृत्य, फोटोग्राफी) के प्रति युवाओं की भागीदारी को बढ़ाने के उद्देश्य से एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए है। इससे प्रदेश में डेल्फिक आन्दोलन को गति मिलेगी। और छात्रों को कला व संस्कृति के प्रदर्शन के लिए एक मंच मिल सकेगा।

युवाओं को प्रदान करेगा अतंरराष्ट्रीय मंच

श्रेया गुहा ने बताया कि डेल्फ़िक काउंसिल ऑफ़ राजस्थान भारतीय डेल्फ़िक काउंसिल और इंटरनेशनल डेल्फ़िक काउंसिल का एक हिस्सा है, जो युवाओं को अतंरराष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करने कि दिशा में कार्य कर रही है। काउंसिल इन विद्यालयों के साथ वार्षिक कैलेंडर तैयार कर डेल्फिक गेम्स का आयोजन किया जाएगा। उन्होने इसके लिए विद्यालयों स्तर पर नोडल अधिकारियों को नियुक्त करने के निर्देश दिए।

स्कूलों ने किए एमओयू पर हस्ताक्षर

कार्यक्रम में डेल्फिक काउन्सिल ऑफ राजस्थान की तरफ से काउन्सिल के महासचिव जितेन्द्र कुमार सोनी (आईएएस) ने एवं द पैलेस स्कूल जयपुर, गवर्नमेन्ट सीनियर सैकेण्डरी स्कूल किशनगढ, दिल्ली पब्लिक स्कूल और विद्याश्रम स्कूल ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

विद्यालयों के प्रतिनिधि रहे मौजूद

इस अवसर पर डेल्फिक काउन्सिल ऑफ राजस्थान के सदस्य कीर्ति शर्मा, मोनाली सेन (आईएफएस), शिप्रा शर्मा, आरएएस (कोषाध्यक्ष), नवीन त्रिपाठी, राहुल सूद, शुवंकर विश्वास, सुश्री शबाना डागर, डॉ. दिनेश कुमार राणा एवं विद्यालयों के प्रतिनिधि मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें –

राजस्थान में इंग्लिश मीडियम स्कूल बंद होंगे! शिक्षामंत्री मदन दिलावर का आया बड़ा बयान

Hindi News / Jaipur / Good News : राजस्थान में बनेंगे 4 और डेल्फिक क्लब, युवाओं को मिलेगा जीवंत मंच

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.