scriptराजस्थान बजट: रामगढ़ बांध में 147 KM दूर से लाया जाएगा पानी, जानिए पानी आने में कितना समय लगेगा | Rajasthan Budget: Water will be brought to Ramgarh Dam from 147 KM away, know how much time it will take for the water to arrive | Patrika News
जयपुर

राजस्थान बजट: रामगढ़ बांध में 147 KM दूर से लाया जाएगा पानी, जानिए पानी आने में कितना समय लगेगा

राजस्थान बजट 2024 : रामगढ़ बांध में पानी लाने के लिए सरकार ने काम शुरू कर दिया है। बांध में पानी की आवक होने पर जयपुर जिले की छह तहसील के एक हजार से ज्यादा गांवों में पेयजल संकट दूर होगा।

जयपुरJul 11, 2024 / 10:42 am

Santosh Trivedi

ramgadh dam
जयपुर। रामगढ़ बांध में पानी लाने के लिए सरकार ने काम शुरू कर दिया है। पीकेसी-ईआरसीपी परियोजना से रामगढ़ बांध को जोड़ने के लिए बजट में 9600 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके तहत ईसरदा बांध से रामगढ़ बांध तक पानी किस तरह लाया जाए, इसके लिए जल संसाधन विभाग विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बना रहा है। इस प्रक्रिया में 5-6 माह लगेंगे।
बताया जा रहा है कि इस रूट पर पाइपलाइन और नहर दोनों तरह से काम होगा, हालांकि सब कुछ डीपीआर पर निर्भर करेगा। यह प्रोजेक्ट भी पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) का ही हिस्सा है। पहले ईसरदा बांध में पानी आएगा और वहां से रामगढ़ बांध तक पहुंचेगा। इसमें करीब चार साल लगेंगे।
बांध में पानी की आवक होने पर जयपुर जिले की छह तहसील के एक हजार से ज्यादा गांवों में पेयजल संकट दूर होगा। साथ ही सिंचाई के लिए भी पानी मिलेगा। ईसरदा बांध से रामगढ़ बांध की दूरी (नहर रूट के आधार पर) करीब 147 किलाेमीटर है। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने पहले ही इस संबंध में प्रकाशित खबर में इस कवायद की जानकारी दे दी थी।

इस तरह होगा काम

ईआरसीपी के तहत चंबल का पानी बीसलपुर बांध में लाने के लिए नवनेरा-गलवा-बीसलपुर-ईसरदा लिंक परियोजना है। इसके बाद ईसरदा से रामगढ़ बांध तक पानी लाने का प्रोजेक्ट अलग होगा। दोनों प्रोजेक्ट पर साथ-साथ काम होगा।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान बजट: रामगढ़ बांध में 147 KM दूर से लाया जाएगा पानी, जानिए पानी आने में कितना समय लगेगा

ट्रेंडिंग वीडियो