जयपुर

Rajasthan Budget : 20 साल बाद पहली बार केंद्र से पहले राजस्थान करेगा बजट पेश, देशभर में रचने वाला है ये बड़ा इतिहास

Rajasthan Budget 2024-25 : अब प्रेमचंद्र बैरवा ने कहा है कि राजस्थान देशभर में एक नया इतिहास रचने को तैयार है।

जयपुरJul 04, 2024 / 09:26 am

Supriya Rani

जयपुर. राजस्थान में बुधवार से विधानसभा में बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। भजनलाल सरकार 10 जुलाई को बजट पेश करेगी। राजस्थान में करीब 20 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब राज्य का बजट केंद्र सरकार के बजट से पहले आएगा। इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना भी साधा था। उन्होंने इस मामले में सरकार को नौसिखिया तक कह दिया। मीडिया से बातचीत में जूली ने कहा कि भजनलाल सरकार बजट तो लेकर आ रही है, लेकिन किस प्रकार का बजट रहेगा और उसमें क्या रहेगा, यह बड़ा सवाल उठता है।

देशभर में रचने वाला है ये बड़ा इतिहास

अब प्रेमचंद्र बैरवा ने कहा है कि राजस्थान देशभर में एक नया इतिहास रचने को तैयार है। उपमुख्यमंत्री व परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि राजस्थान देश का पहला राज्य है जहां योजनाबद्ध तरीके से सड़क सुरक्षा के लिए आगामी 10 वर्षों के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है। इसके तहत आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रावधानों के प्रति जागरूक कर और सड़क सुरक्षा नियमों की पालना में व्यावहारिक परिवर्तन लाने की दिशा में काम किया जाएगा। इसका लक्ष्य प्रदेश में 2030 तक सड़क हादसों में लगभग पचास प्रतिशत की कमी लाना रखा गया है।

उपमुख्यमंत्री बुधवार को परिवहन मुख्यालय पर राज्य सड़क सुरक्षा नीति एवं कार्य योजना को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपमुख्यमंत्री ने अपर परिवहन आयुक्त निधि सिंह की ओर से आगामी दस वर्षों के लिए तैयार राज्य सड़क सुरक्षा रणनीति और कार्य योजना पर प्रजेंटेशन का अवलोकन किया।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Bypolls 2024 : राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में 5 सीटों पर बीजेपी किसे देगी टिकट ? इन चेहरों को मिल सकता है मौका

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Budget : 20 साल बाद पहली बार केंद्र से पहले राजस्थान करेगा बजट पेश, देशभर में रचने वाला है ये बड़ा इतिहास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.