भाजपा सरकार का बजट पूर्णतया दिशाहीन
बजट पर टीकाराम जूली ने आगे कहाकि
राजस्थान की भाजपा सरकार का
बजट पूर्णतया दिशाहीन है। इस बजट में केवल झूठे भाषण, थोथी घोषणाएं, मिथ्या तथ्यों एवं निराशाओं का अम्बार दिखाई पड़ता है।
यह भी पढ़ें – Rajasthan Budget 2024 : राजस्थान बजट में किसानों की बल्ले-बल्ले, ब्याज मुक्त ऋण सहित मिले कई तोहफे बजट में किसी को कोई राहत नहीं
टीकाराम जूली ने कहा कि बजट में किसान के लिए MSP, बेरोजगारों के लिए रोज़गार, स्वास्थ्य सुविधाएं, तकनीकी शिक्षा कहीं दूर तक नहीं आती है। बजट में न किसान न जवान न महिला न आमजन किसी के लिए कोई राहत नहीं दिखाई देती है। साथ ही अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों की भी उपेक्षा की गई। भाजपा के अपने संकल्प पत्र में की गई झूठी घोषणाओं में कोई घोषणा धरातल पर पूरी होती नजर नहीं आती है।