scriptRajasthan Budget : 25 लाख ग्रामीण परिवारों को मिलेगा ये फायदा, दिया कुमारी ने किया बड़ा एलान | Rajasthan Budget 2024 Latest News Diya Kumari big announcement for 25 lakh rural families | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Budget : 25 लाख ग्रामीण परिवारों को मिलेगा ये फायदा, दिया कुमारी ने किया बड़ा एलान

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने आज अंतरिम बजट किया। 20 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक स्वतंत्र पूर्ण कालिक वित्त मंत्री ने बजट पेश किया। 2003 से 2023 तक सीएम द्वारा ही बजट पेश किया जाता रहा हैं।

जयपुरFeb 08, 2024 / 03:10 pm

Kirti Verma

rajasthan budget

Rajasthan Budget : राजस्थान की भजनलाल सरकार ने आज अंतरिम बजट किया। 20 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक स्वतंत्र पूर्ण कालिक वित्त मंत्री ने बजट पेश किया। 2003 से 2023 तक सीएम द्वारा ही बजट पेश किया जाता रहा हैं। अब उपमुख्यमंत्री वित्त मंत्री के रूप में राज्य का बजट पेश किया और पिछले 20 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया विभागों के बंटवारे के बाद डिप्टी सीएम दिया कुमारी सबसे पावरफुल बनकर उभरी हैं। दिया कुमारी ने प्रदेश के लिए कई घोषणाएं की है।

500 इलेक्ट्रिक बस उपलब्ध करवाने की घोषणा
वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान को प्रदूषण रहित बनाने के लिए आवागमन की सुवुधा के साथ ही बड़े शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बढ़ावा देने की घोषणा की है। जयपुर , उदयपुर , कोटा , जोधपुर , जैसे बड़े शहरों में 500 इलेक्ट्रिक बस उपलब्ध करवाने की घोषणा की है। जयपुर में ट्रैफिक व्यवस्था को सही करने की दृष्टि से जयपुर मेट्रो का विस्तार टोंक रोड के साथ सीतापुरा, अंबाबाड़ी से होते हुए विद्यानगर तक के रूट पर होते हुए DPR तैयार कराई जाएगी

यह भी पढ़ें

क्या वाकई राजस्थान में सभी को मिलेगी ‘300 यूनिट फ्री बिजली’? जानें बड़ी घोषणा का वास्तविक सच

25 लाख ग्रमीण परिवारों को होगा फायदा
25 लाख ग्रमीण परिवारों को नल से जल उपलब्ध कराना प्रदेश में सरकार बदलने के बाद अंतरिम बजट को लेकर जनता को कई राहत दी है। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पूर्ण पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ गति देते हुए सम्पन्न करने के लिए सभी सम्भव प्रयास करेंगे। इस क्रम में योजना के अन्तर्गत आगामी वर्ष 25 लाख ग्रामीण परिवारों को नल से जल उपलब्ध कराया जायेगा। इस कार्य हेतु लगभग 15 हजार करोड़ रुपये व्यय किया जाना प्रस्तावित है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Budget : 25 लाख ग्रामीण परिवारों को मिलेगा ये फायदा, दिया कुमारी ने किया बड़ा एलान

ट्रेंडिंग वीडियो