500 इलेक्ट्रिक बस उपलब्ध करवाने की घोषणा
वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान को प्रदूषण रहित बनाने के लिए आवागमन की सुवुधा के साथ ही बड़े शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बढ़ावा देने की घोषणा की है। जयपुर , उदयपुर , कोटा , जोधपुर , जैसे बड़े शहरों में 500 इलेक्ट्रिक बस उपलब्ध करवाने की घोषणा की है। जयपुर में ट्रैफिक व्यवस्था को सही करने की दृष्टि से जयपुर मेट्रो का विस्तार टोंक रोड के साथ सीतापुरा, अंबाबाड़ी से होते हुए विद्यानगर तक के रूट पर होते हुए DPR तैयार कराई जाएगी
क्या वाकई राजस्थान में सभी को मिलेगी ‘300 यूनिट फ्री बिजली’? जानें बड़ी घोषणा का वास्तविक सच
25 लाख ग्रमीण परिवारों को होगा फायदा
25 लाख ग्रमीण परिवारों को नल से जल उपलब्ध कराना प्रदेश में सरकार बदलने के बाद अंतरिम बजट को लेकर जनता को कई राहत दी है। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पूर्ण पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ गति देते हुए सम्पन्न करने के लिए सभी सम्भव प्रयास करेंगे। इस क्रम में योजना के अन्तर्गत आगामी वर्ष 25 लाख ग्रामीण परिवारों को नल से जल उपलब्ध कराया जायेगा। इस कार्य हेतु लगभग 15 हजार करोड़ रुपये व्यय किया जाना प्रस्तावित है।