बिजली लीकेज को रोकने के लिए 25 लाख स्मार्ट मीटर लगेंगे
राजस्थान का पूर्ण बजट पेश करते हुए डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री दिया कुमारी ने घोषणा की कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत आदर्श सौर ग्राम बनेंगे। बिजली लीकेज पर अपनी चिंता जताते हुए दिया कुमारी ने बजट में एक नई व्यवस्था की है। बिजली लीकेज को रोकने के लिए स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इस साल 25 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। यह भी पढ़ें – Rajasthan Budget 2024 : राजस्थान बजट को लेकर दो चौंकाने वाली जानकारियां, दोनों बेहद अहम हैं
बजट में भविष्य के लिए 10 संकल्प का वादा किया
- प्रदेश को 350 बिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाना।
- बुनियादी सुविधाओं जैसे- पानी, सड़क का विकास।
- सम्मान सहित किसान परिवारों का सशक्तिकरण।
- बढ़े उद्योगों के साथ MSME को बढ़ावा।
- धरोहर संरक्षण।
- सतत विकास के साथ हरित राजस्थान एवं पर्यावरण संरक्षण।
- मानव संसाधन विकास एवं सबके लिए स्वास्थ्य।
- गरीब व वंचित परिवार के लिए गरिमामयी जीवन।
- गुड गवर्नेंस।
- सुनोजित विकास के साथ शहरी-ग्रामीण व क्षेत्रीय विकास।