scriptराजस्थान सरकार का खजाना ढाई गुना भरा, अब बजट में क्या-क्या होगा सस्ता? जानें | Rajasthan Budget 2024-25 in What is cheap and expensive | Patrika News
जयपुर

राजस्थान सरकार का खजाना ढाई गुना भरा, अब बजट में क्या-क्या होगा सस्ता? जानें

Rajasthan Budget 2024-25: राजस्थान में जीएसटी से हर माह ढाई गुना से अधिक राजस्व मिल रहा है। इसके बावजूद आमजन को कीमतों में कमी आने का अहसास नहीं हो रहा। अब लोगों की नजरें इस बार के बजट पर बनी हुई है।

जयपुरJul 01, 2024 / 10:46 am

Lokendra Sainger

जयपुर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू हुए सोमवार को सात साल पूरे हो जाएंगे राज्य सरकार को अब जीएसटी से जुलाई 2017 की तुलना में हर माह ढाई गुना से अधिक राजस्व मिल रहा है, लेकिन दोहरा कर लगने पर रोक के बावजूद आमजन को कीमतों में कमी आने का अहसास नहीं हो रहा। कर विवादों की सुनवाई के लिए जीएसटी ट्रिब्यूनल का इंतजार हैं, तो छोटे दुकानदारों की मदद के लिए राज्य सरकार ने कोई व्यवस्था भी नहीं की है।
एक राष्ट्र-एक कर की सोच के साथ आए जीएसटी ने कर प्रणाली में कई बदलाव किए हैं, मनोरंजन कर समाप्त हो गया। इसके विपरीत पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाकर इसकी कीमतों में कमी लाने की मांग पूरी नहीं हो रही, तो कर चोरी करने वालों ने नए तरीके इजाद कर लिए हैं।

भ्रष्टाचार के द्वार बंद नहीं हुए

जीएसटी से कर प्रणाली को मजबूत करने का इरादा जाहिर किया गया था, लेकिन फिजूल के नोटिस जारी होने से कारोबारी अब भी ले-देकर मामला रफा-दफा करवाने को मजबूर है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान की एक और भर्ती में पेपर लीक का मामला आया सामने, सुनकर उड़ जाएंगे आपको होश

आइटीसी को लेकर भी घपला

आइटीसी का लाभ पाने के लिए दूसरे राज्यों के बिल इस्तेमाल हो रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार इसमें महालेखाकार (एजी) कार्यालय का सहयोग नहीं ले रही एजी ऑफिस का साथ लेकर देश में चल रही बोगस फर्मों को पकड़ा जा सकता है। ई-वे बिल से भी नुकसान ई-वे बिल के माध्यम से भी कर चोरी हो रही है। एक ई-वे बिल से एक ही ट्रक तीन-तीन चक्कर लगाकर माल पहुंचा रहा है।

कर चोरी रुके तो और भरे सरकार का खजाना

सूत्रों की मानें तो गुटखा, टिम्बर और ड्राई फ्रूट कारोबार में कर चोरी अब भी सबसे अधिक हो रही है, इसी तरह कपड़ा व्यापारी और ऑटोमोबाइल मैकेनिक व पार्ट विक्रेता भी बिल नहीं देकर सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
ऐसे बढ़ रहा राज्य का जीएसटी कनेक्शन

इनको भी लाएं जीएसटी के दायरे में

-पेट्रोल-डीजल को दायरे में लाकर पूरे देश में एक कीमत लाई जा सकती है। इससे इनकी महंगाई पर भी काबू पया जा सकता है।
– वाहन पंजीयन की दर देश में एकसमान होने पर लोग बाहर से वाहन नहीं खरीदेंगे। इससे भी प्रदेश का राजस्व बढ़ेगा।

पेट्रोल-डीजल पर कम हो सकता है वैट

इस बार बजट में सबसे ज्यादा उम्मीद पेट्रोल और डीजल पर वैट कम होने की है। माना जा रहा है कि भजनलाल सरकार पेट्रोल और डीजल पर लग रहे वैट की दर को कम कर महत्वपूर्ण घोषणा कर सकती है। क्योंकि पिछले अंतरिम बजट में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान सरकार का खजाना ढाई गुना भरा, अब बजट में क्या-क्या होगा सस्ता? जानें

ट्रेंडिंग वीडियो