यह बनेंगे खेल स्टेडियम..
प्रतापगढ़ में अरणोद, कठूमर, थानागाजी, कोटकासिम, किशनगढ़ बास— अलवर, कुशलगढ़— बांसवाड़ा, अटरू— बारां, देई — बूंदी, नदबई — भरतपुर, सरदारशहर— चूरु मंडावर महुआ— दौसा, बाड़ी, सेपंउ, राजाखेड़ा— धौलपुर, जमवारामगढ़— जयपुर, मलसीसर, मंडावा — झुंझुनू, बिलाड़ा, पीपाड़, बालेसर— जोधपुर डेगाना, लाडनूं—नागौर जैतारण, सुमेरपुर— पाली, पाटोदा, बामनवास— सवाई माधोपुर, दांतारामगढ़— सीकर, रानीवाड़ा— जालौर, झोंथरीपाल— डूंगरपुर, सिवाना— बाड़मेर में खेल स्टेडियम बनाए जाएंगे।
— भरतपुर में स्पोर्ट्स कंपलेक्स बनाया जाएगा। साथ ही सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल बीकानेर में शूटिंग और तीरंदाजी की सुविधाएं विकसित की जाएगी।
— चौगान स्टेडियम जयपुर का जीर्णोद्धार किया जाएगा
— कोलिडा—सीकर, बांसवाड़ा में फुटबॉल, बीकानेर में साइकिलिंग, भीलवाड़ा में कुश्ती, राजगढ़— चूरू में एथलेटिक्स तथा बाड़मेर व सीकर में बास्केटबॉल अकादमी शुरू की जाएगी।
— अन्य संभागीय मुख्यालयों अजमेर, बीकानेर, भरतपुर व जोधपुर में सिंथेटिक एथलेटिक्स का 40 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण किया जाएगा।
— धौलपुर, जालोर व नागौर में मल्टी परपज इंडोर हॉल्स बनाए जाएंगे।
— स्टेट स्पोर्ट्स स्टेडियम जोधपुर में ऑल वेदर स्विमिंग पूल बनाया जाएगा।