scriptRajasthan budget 2023 : बजट में खेलों को लेकर बंपर घोषणाएं, हर संभाग में खुलेंगे सलीम दुर्रानी आवासीय स्पोर्ट्स स्कूल | Rajasthan Budget 2023 news | Patrika News
जयपुर

Rajasthan budget 2023 : बजट में खेलों को लेकर बंपर घोषणाएं, हर संभाग में खुलेंगे सलीम दुर्रानी आवासीय स्पोर्ट्स स्कूल

Rajasthan budget 2023 : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से शुक्रवार को कई बजट घोषणा की गई है। जिसमें खेलों के लिए भी जमकर घोषणा की गई है।

जयपुरFeb 10, 2023 / 06:03 pm

Manish Chaturvedi

Rajasthan budget 2023 : बजट में खेलों को लेकर बंपर घोषणाएं, हर संभाग में खुलेंगे सलीम दुर्रानी आवासीय स्पोर्ट्स स्कूल

Rajasthan budget 2023 : बजट में खेलों को लेकर बंपर घोषणाएं, हर संभाग में खुलेंगे सलीम दुर्रानी आवासीय स्पोर्ट्स स्कूल

rajasthan budget 2023 : जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से शुक्रवार को कई बजट घोषणा की गई है। जिसमें खेलों के लिए भी जमकर घोषणा की गई है। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक की सफलता के बाद ग्रामीण और शहरी ओलंपिक का आयोजन एक साथ बड़े स्तर पर किया जाएगा। जिस पर सरकार की ओर से 150 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। बच्चों और युवाओं की खेल गतिविधियों में रुचि को देखते हुए अब प्रत्येक संभाग में सलीम दुर्रानी आवासीय स्पोर्ट्स स्कूल खोले जाएंगे। जिन पर सरकार की ओर से 105 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके साथ ही मेजर ध्यानचंद योजना के तहत स्टेडियम निर्माण के लिए 25 लाख रुपए की राशि को बढ़ाकर अब एक करोड़ रुपए कर दिया गया है।

यह बनेंगे खेल स्टेडियम..

प्रतापगढ़ में अरणोद, कठूमर, थानागाजी, कोटकासिम, किशनगढ़ बास— अलवर, कुशलगढ़— बांसवाड़ा, अटरू— बारां, देई — बूंदी, नदबई — भरतपुर, सरदारशहर— चूरु मंडावर महुआ— दौसा, बाड़ी, सेपंउ, राजाखेड़ा— धौलपुर, जमवारामगढ़— जयपुर, मलसीसर, मंडावा — झुंझुनू, बिलाड़ा, पीपाड़, बालेसर— जोधपुर डेगाना, लाडनूं—नागौर जैतारण, सुमेरपुर— पाली, पाटोदा, बामनवास— सवाई माधोपुर, दांतारामगढ़— सीकर, रानीवाड़ा— जालौर, झोंथरीपाल— डूंगरपुर, सिवाना— बाड़मेर में खेल स्टेडियम बनाए जाएंगे।

— भरतपुर में स्पोर्ट्स कंपलेक्स बनाया जाएगा। साथ ही सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल बीकानेर में शूटिंग और तीरंदाजी की सुविधाएं विकसित की जाएगी।

— चौगान स्टेडियम जयपुर का जीर्णोद्धार किया जाएगा

— कोलिडा—सीकर, बांसवाड़ा में फुटबॉल, बीकानेर में साइकिलिंग, भीलवाड़ा में कुश्ती, राजगढ़— चूरू में एथलेटिक्स तथा बाड़मेर व सीकर में बास्केटबॉल अकादमी शुरू की जाएगी।

— अन्य संभागीय मुख्यालयों अजमेर, बीकानेर, भरतपुर व जोधपुर में सिंथेटिक एथलेटिक्स का 40 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण किया जाएगा।

— धौलपुर, जालोर व नागौर में मल्टी परपज इंडोर हॉल्स बनाए जाएंगे।

— स्टेट स्पोर्ट्स स्टेडियम जोधपुर में ऑल वेदर स्विमिंग पूल बनाया जाएगा।

https://youtu.be/GBfMLXO6Hoo

Hindi News / Jaipur / Rajasthan budget 2023 : बजट में खेलों को लेकर बंपर घोषणाएं, हर संभाग में खुलेंगे सलीम दुर्रानी आवासीय स्पोर्ट्स स्कूल

ट्रेंडिंग वीडियो