यह भी पढ़ें – Rajasthan budget 2023- किसानों के लिए खोला पिटारा- दो हजार यूनिट प्रतिमाह बिजली का उपयोग करने वाले किसानों को मिलेगी मुफ्त बिजली
यह घोषणाएं भी की गई-
– एक बार निर्धारित फीस देने के बाद सभी भर्ती परीक्षाओं को निशुल्क करने की घोषणा, कहा इस पर सरकार पर आएगा 200 करोड़ रुपए का वित्तीय भार
– इस साल 30 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा, इसके लिए आगामी साल में 100 रोजगार मेले प्रस्तावित
– सीएम अनुप्रति कोचिंग योजना का दायरा बढ़ाया, 15 हजार युवाओं को बढ़ाकर आगामी साल में 30 हजार स्टूडेंट्स को लाभाविंत किया जाएगा। गौरतलब है कि विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए अनुप्रति योजना शुरू की थी जिसे सफलता मिल रही है।
– जिला मुख्यालय पर 100 बेड की क्षमता के विवेकानंद यूथ हॉस्टल बनाए जाने की घेाषणा
– हरजिला मुख्यालय पर सावित्रीबाई फुले वाचनालय शुरू किए थे। सीएम ने बजट में अब हर उपखंड मुख्यालय पर ऐसे वाचनालय खोले जाने की घेाषणा की।
– विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना उपकरण,सिलाई मशीन के लिए 5-5 हजार रुपए का अनुदान मिलेगा, जिससे 1 लाख युवा लाभांवित होंगे।
– स्टार्टअप और आधुनिक तकनीक आधारित उद्योग के लिए 250 करोड़ की सहायता राशि, 25 लाख रुपए से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए तक करने की घोषणा
– बालिकाओं को स्कूटियों की संख्या 20 हजार से बढ़ाकर 30 हजार दी जाएगी, इलेक्ट्रिक स्कूटी दिया जाना प्रस्तावित
– राइट टू एजुकेशन के तहत छात्राओं के बाद अब छात्रों को भी निशुल्क शिक्षा कक्षा नौवीं से बारहवीं तक होगा फीस का पुनर्भरण
– ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम स्कूली बच्चों के लिए लागू की जाएगी। 50 किलोमीटर से बढ़ाकर 75 किलोमीटर यात्रा हो सकेगी।
– सभी बाल वाहिनियों में लगाए जाएंगे कैमरे
-उच्च शिक्षा को दी सौगात,खोले जाएंगे सरकारी कॉलेज
— जिला मुख्यालयों पर 75 करोड़ की लागत से विवेकानंद यूथ हॉस्टल बनेंगे, परीक्षाओं में जाने वाले युवा इनमें रुक सकेंगे।
– एक हजार महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल और ख्ुालेंगे
– खुलेंगे और आवासीय विद्यालय, वेद संस्कृति के संरक्षण के लिए खोले गए 19 जिलों में विद्यालय, शेष में अब खोले जाएंगे वेद विद्यालय।
– जिला मुख्यालयों पर 100-100 आवासीय क्षमता के नेहरू ट्रांजिट हॉस्टल बनेंगे।
– उच्च शिक्षा के विस्तार के लिए कन्या महाविद्यालय खोलेंगे
– उच्च शिक्षा के शोधार्थियों को दी जाएगी तीन साल के लिए 20000 रुपए प्रति माह दी जाएगी फैलोशिप
– सरकारी कॉलेजों में पढ़ रहे शोधार्थियों को कॉन्फ्रेंस आदि में सहभागिता के लिए 25 हजार रुपए
– तकनीकी शिक्षा का होगा विस्तार, नई कोर्सेज होंगे शुरू
– आत्मनिर्भर बनाने के लिए खुलेंगे नए आईटीआई कॉलेज
– उच्च शिक्षण संस्थानों में 140 करोड़ रुपए लैब और अन्य सुविधाओं के विस्तार पर होंगे खर्च
– एनएसएस एनसीसी स्काउट गाइड को रोडवेज बस में निशुल्क यात्रा सुविधा
– जयपुर में राजीव गांधी एवियशन यूनिवर्सिटी बनाए जाने की घोषणा , 350 करोड़ की लागत आएगी –
– खनिज पेट्रोलियम की संभावना को देखते हुए मालवीय यूनिवर्सिटी प्रस्तावित
– आईआईटी स्किल यूनिवर्सिटी का नाम विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी दस्तावेज होगा
– जयपुर उदयपुर जोधपुर साइंस पार्क का अपग्रेडेशन
– युवाओं को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए सभी ब्लॉक में डिजिटल लाइब्रेरी
– पुरुष और महिला उद्यमियों को 10 से 15: मार्जिन मनी दी जाएगी
– कामगार कल्याण योजना प्रस्तावित76लाख परिवारों को 500 में गैस सिलेंडर
-एक करोड़ परिवार को फ्री फूड पैकेट मिलेगा जिसमें दाल शक्कर तेल आदि खाद्य सामग्री
-500 करोड़ के युवा विकास कोष का ऐलान
-फ्री बिजली योजना 50 यूनिट से बढ़ाकर 100 यूनिट की गई
-पेपर लीक मामले की जांच के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन का घोषणा
-आरटीई के तहत निजी विधालयो मे अब 8 वीं तक नही 12 वीं तक पढ़ सकेंगे विधार्थी
– अनुप्रति योजना में अब 15 हजार की जगह 30 हजार लाभान्वित होंगे
– समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं को शुल्क मुक्त किया गया
– काली बाई स्कूटी योजना में 20 हजार की जगह अब 30 हजार स्कूटी मिलेगी
– प्रदेश में राजस्थान टेलेंट सर्च की घोषणा
-निशुल्क यूनिफॉर्म की घोषणा
-100 नवीन प्राथमिक विद्यालय
-हर ब्लॉक स्थापित स्कूल में चारों संकाय खोले जायेंगे
-स्कूलों में आधारभूत ढांचे के लिए 200 करोड़ की घोषणा
यह घोषणाएं भी की गई-
– एक बार निर्धारित फीस देने के बाद सभी भर्ती परीक्षाओं को निशुल्क करने की घोषणा, कहा इस पर सरकार पर आएगा 200 करोड़ रुपए का वित्तीय भार
– इस साल 30 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा, इसके लिए आगामी साल में 100 रोजगार मेले प्रस्तावित
– सीएम अनुप्रति कोचिंग योजना का दायरा बढ़ाया, 15 हजार युवाओं को बढ़ाकर आगामी साल में 30 हजार स्टूडेंट्स को लाभाविंत किया जाएगा। गौरतलब है कि विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए अनुप्रति योजना शुरू की थी जिसे सफलता मिल रही है।
– जिला मुख्यालय पर 100 बेड की क्षमता के विवेकानंद यूथ हॉस्टल बनाए जाने की घेाषणा
– हरजिला मुख्यालय पर सावित्रीबाई फुले वाचनालय शुरू किए थे। सीएम ने बजट में अब हर उपखंड मुख्यालय पर ऐसे वाचनालय खोले जाने की घेाषणा की।
– विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना उपकरण,सिलाई मशीन के लिए 5-5 हजार रुपए का अनुदान मिलेगा, जिससे 1 लाख युवा लाभांवित होंगे।
– स्टार्टअप और आधुनिक तकनीक आधारित उद्योग के लिए 250 करोड़ की सहायता राशि, 25 लाख रुपए से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए तक करने की घोषणा
– बालिकाओं को स्कूटियों की संख्या 20 हजार से बढ़ाकर 30 हजार दी जाएगी, इलेक्ट्रिक स्कूटी दिया जाना प्रस्तावित
– राइट टू एजुकेशन के तहत छात्राओं के बाद अब छात्रों को भी निशुल्क शिक्षा कक्षा नौवीं से बारहवीं तक होगा फीस का पुनर्भरण
– ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम स्कूली बच्चों के लिए लागू की जाएगी। 50 किलोमीटर से बढ़ाकर 75 किलोमीटर यात्रा हो सकेगी।
– सभी बाल वाहिनियों में लगाए जाएंगे कैमरे
-उच्च शिक्षा को दी सौगात,खोले जाएंगे सरकारी कॉलेज
— जिला मुख्यालयों पर 75 करोड़ की लागत से विवेकानंद यूथ हॉस्टल बनेंगे, परीक्षाओं में जाने वाले युवा इनमें रुक सकेंगे।
– एक हजार महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल और ख्ुालेंगे
– खुलेंगे और आवासीय विद्यालय, वेद संस्कृति के संरक्षण के लिए खोले गए 19 जिलों में विद्यालय, शेष में अब खोले जाएंगे वेद विद्यालय।
– जिला मुख्यालयों पर 100-100 आवासीय क्षमता के नेहरू ट्रांजिट हॉस्टल बनेंगे।
– उच्च शिक्षा के विस्तार के लिए कन्या महाविद्यालय खोलेंगे
– उच्च शिक्षा के शोधार्थियों को दी जाएगी तीन साल के लिए 20000 रुपए प्रति माह दी जाएगी फैलोशिप
– सरकारी कॉलेजों में पढ़ रहे शोधार्थियों को कॉन्फ्रेंस आदि में सहभागिता के लिए 25 हजार रुपए
– तकनीकी शिक्षा का होगा विस्तार, नई कोर्सेज होंगे शुरू
– आत्मनिर्भर बनाने के लिए खुलेंगे नए आईटीआई कॉलेज
– उच्च शिक्षण संस्थानों में 140 करोड़ रुपए लैब और अन्य सुविधाओं के विस्तार पर होंगे खर्च
– एनएसएस एनसीसी स्काउट गाइड को रोडवेज बस में निशुल्क यात्रा सुविधा
– जयपुर में राजीव गांधी एवियशन यूनिवर्सिटी बनाए जाने की घोषणा , 350 करोड़ की लागत आएगी –
– खनिज पेट्रोलियम की संभावना को देखते हुए मालवीय यूनिवर्सिटी प्रस्तावित
– आईआईटी स्किल यूनिवर्सिटी का नाम विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी दस्तावेज होगा
– जयपुर उदयपुर जोधपुर साइंस पार्क का अपग्रेडेशन
– युवाओं को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए सभी ब्लॉक में डिजिटल लाइब्रेरी
– पुरुष और महिला उद्यमियों को 10 से 15: मार्जिन मनी दी जाएगी
– कामगार कल्याण योजना प्रस्तावित76लाख परिवारों को 500 में गैस सिलेंडर
-एक करोड़ परिवार को फ्री फूड पैकेट मिलेगा जिसमें दाल शक्कर तेल आदि खाद्य सामग्री
-500 करोड़ के युवा विकास कोष का ऐलान
-फ्री बिजली योजना 50 यूनिट से बढ़ाकर 100 यूनिट की गई
-पेपर लीक मामले की जांच के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन का घोषणा
-आरटीई के तहत निजी विधालयो मे अब 8 वीं तक नही 12 वीं तक पढ़ सकेंगे विधार्थी
– अनुप्रति योजना में अब 15 हजार की जगह 30 हजार लाभान्वित होंगे
– समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं को शुल्क मुक्त किया गया
– काली बाई स्कूटी योजना में 20 हजार की जगह अब 30 हजार स्कूटी मिलेगी
– प्रदेश में राजस्थान टेलेंट सर्च की घोषणा
-निशुल्क यूनिफॉर्म की घोषणा
-100 नवीन प्राथमिक विद्यालय
-हर ब्लॉक स्थापित स्कूल में चारों संकाय खोले जायेंगे
-स्कूलों में आधारभूत ढांचे के लिए 200 करोड़ की घोषणा