बजट में कई नई नगरपालिकाओं का तोहफा मिला है। बजट घोषणा के अनुसार राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ में रैणी, मालाखेड़ा अलवर में मुंडावर, भीलवाड़ा में रायपुर, बूंदी में हिण्डौली, बांदीकुई में बसवा, दौसा के लालसोट में रामगढ़ पचवारा, जयपुर में दूदू, जालौर में आहोर, शेरगढ़, जोधपुर में बाप, जैसलमेर में रामदेवरा, करौली के सपोटरा में मंडरायल, राजसमंद में भीम, उदपुर में खैरवाड़ा, कोटा में सुकेत और झुंझुनूं में सिंघाणा को नगरपालिका बनाया गया है।
200 करोड़ रुपए से बनेंगे निकाय भवन
बजट में पिछले साल घोषित नगरपालिकाओं को भवन बनाने के लिए भी पैसा आवंटित किया गया है। 40 नगरपालिकाओं को भवन निर्माण के लिए 200 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। हालांकि किसी भी नगरपालिका में सरकार अभी तक चुनाव नहीं करा पाई है। कई जगहों पर परिसीमन की कार्रवाई चल रही है और उम्मीद है कि यहां जल्द ही चुनाव हो जाएंगे।