यह भी पढ़ें – Rajasthan Budget 2023- अब होगा राजस्थान लिटरेचर फेस्टिवल, साहित्यिक गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा
पशु मित्र योजना का ऐलान
सीएम ने बजट में पशु मित्र योजना का ऐलान किया है। जिसके तहत पशुपालन विभाग की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे टैगिंग,टीकाकरण, बीमा, पशुओं की नस्ल सुधार के लिए कृत्रिम गर्भाधान आदि के लिए मानदेय पर पशुधन सहायकों/ वेटरनरी डॉक्टर्स को रखा जाएगा। सीएम ने इसके लिए 20 करोड़ रुपए के प्रावधान का लक्ष्य तय किया है।
कार्मिक बोले, कार्मिकों के हाथ लगी निराशा
सीएम की इस घोषणा का कार्मिक विरोध कर रहे हैं। राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष अजय सैनी ने कहा कि पशु मित्र योजना के तहत जो नियुक्ति दी जाएगी वह स्थाई नहीं होगी, बेहतर होता कि सरकार स्थाई नियुक्ति दिए जाने का ऐलान करती। विभाग में वैसे ही वेटरनरी चिकित्सकों और पशुधन सहायकों के पद लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं, जिन पर स्थाई नियुक्ति दी जानी चाहिए।
उनका कहना था कि बजट से पशुपालन विभाग के कार्मिकों को निराशा हाथ लगी है, उन्हें वेतन विसंगति दूर होने,पदोन्नति के अवसर बढ़ाए जाने और पदनाम परिवर्तन की आस थी जो पूरी नहीं हुई।