जयपुर

गहलोत ने पढ़ा पुराना बजट, इतिहास में पहली बार बजट भाषण हुआ स्थगित

बीजेपी विधायकों ने सरकार पर बजट की थीम लीक करने के आरोप लगाए, पुरानी बजट घोषणा पढ़ने पर भी विपक्ष ने किया हंगामा, विपक्ष के हंगामे से नाराज हुए स्पीकर सीपी जोशी

जयपुरFeb 10, 2023 / 11:39 am

firoz shaifi

जयपुर। विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से आज बजट पेश करने के दौरान पुरानी बजट घोषणा को पढ़ने को लेकर विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया। हंगामे के चलते विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी को सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित करनी पड़ी। इससे पहले विपक्ष के हंगामे व टोका टोकी के बीच पढ़ते रहे, लेकिन विपक्ष लगातार हंगामा करता रहा।

विपक्ष ने सरकार पर बजट की टीम को भी लीक करने के आरोप लगाए जिसके बाद विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने भी बीजेपी विधायकों को अपने अपने स्थान पर बैठने के निर्देश दिए लेकिन बीजेपी विधायक धायकों का हंगामा लगातार जारी है, जिस पर पर हंगामा बढ़ता देख विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी भड़क गए और आसन पैरों पर हवाला देने की बात कहते हुए भाजपा विधायकों से बैठने की बात की लेकिन बीजेपी विधायक नहीं माने, जिस पर विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने नेता प्रतिपक्ष सिंह कटारिया की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि आसन पैरों पर है लेकिन भाजपा विधायक अपनी सीटों पर नहीं बैठ रहे हैं।

अगर वो विधानसभा स्पीकर का सम्मान नहीं कर सकते तो मैं सदन छोड़कर चला जाता हूं। इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल भी अपनी स्थान पर खड़े हो गए और जोर जोर से बोलने लगे। हंगामा बढ़ता देख विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी।

पुरानी बजट घोषणा को पढ़ना बड़ी चूक
वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से पुरानी बजट घोषणा को पढ़ना कहीं ना कहीं अफसरशाही की बड़ी चूक है। हालांकि जैसे ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा पढ़ने लगे तो मुख्य सचेतक महेश जोशी ने उनके कान में आकर कुछ कहा उसके बाद अशोक गहलोत ने बजट घोषणा पढ़ना बंद किया। माना जा रहा है कि इस तरह की चूक होने के बाद संबंधित अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / गहलोत ने पढ़ा पुराना बजट, इतिहास में पहली बार बजट भाषण हुआ स्थगित

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.