लोक कलाकारों को मिलेगा सम्बल
प्रदेश में लोक कला को जीवित रखने के साथ-साथ लोक कलाकारों को सम्बल प्रदान करने की दृष्टि से 100 करोड़ रुपए राशि का लोक कल्याण कोष बनाया जाएगा। इसके तहत मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना को लागू किया जाएगा। लोक कलाकारों को प्रति परिवार प्रति वर्ष 100 दिन राजकीय उत्सवों, सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार और शिक्षण संस्थानों में प्रदर्शन का मौका दिया जाएगा। लोक कलाकारों को पांच हजार रुपए की राशि की उनकी कला से संबधित यंत्र उपकरण क्रय करने के लिए सहायता प्रदान की जाएगी।