सरकार ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क योजना शुरू करते हुए 100 यूनिट प्रतिमाह बिजली फ्री देने की घोषणा की है। इससे प्रदेश के 1 करोड 19 लाख में एक करोड 4 लाख परिवारों को घरेलू बिजली नि:शुल्क मिल सकेगी। इसके साथ ही 15 लाख उपभोक्ताओं को स्लेब अनुसार 300 से 750 रुपए की रियायत मिल सकेगी। इससे करीब 7 हजार करोड़ रुपए का भार आएगा।
1. दिल्ली : 200 यूनिट तक का बिल शून्य आ रहा है। यदि बिजली यूनिट 201 से लेकर 400 यूनिट तक है तो बिजली खपत के आधार पर बनने वाले बिल में 50 प्रतिशत सब्सिडी दे रहे।
2. पंजाब : राज्य में घरेलू उपभोक्ताओं को हर माह 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है। हालांकि, राजनेताओं को इसका लाभ नहीं दिया गया है।