जयपुर

Pahalgam Terror Attack: CM ने बुलाई आपात बैठक, Border पर बढ़ी सुरक्षा… राजस्थान के इन शहरों में रेड अलर्ट

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद राजस्थान में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

2 min read
Apr 24, 2025
सीएम भजनलाल शर्मा। फोटो: पत्रिका

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। केंद्र सरकार ने इस हमले को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान पर कई सख्त कदम उठाए हैं। इसके साथ ही राजस्थान में भी खतरे की आशंका को देखते हुए सीमावर्ती जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। गंगानगर, बाड़मेर, जैसलमेर समेत सीमावर्ती जिलों में अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। जयपुर में भी अलर्ट घोषित किया गया है।

राजस्थान की सीमाएं पाकिस्तान से लगती हैं, इसलिए यहां खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है। इसी को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए हाई लेवल सुरक्षा बैठक की। बैठक में राज्य के सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी मौजूद रहे। सीएम ने साफ निर्देश दिए कि हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाए। साथ ही सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर तुरंत एक्शन लेने को कहा गया है।

राज्य सरकार ने सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, सार्वजनिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी के निर्देश दिए हैं। पर्यटन स्थलों पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। दूसरी ओर, केंद्र सरकार ने पाकिस्तान को लेकर 5 बड़े फैसले लिए हैं। इनमें सिंधु जल संधि को रोकना, अटारी बॉर्डर को बंद करना और पाक नागरिकों को वीजा सुविधा समाप्त करना शामिल है। साथ ही नई दिल्ली स्थित पाक उच्चायोग के सैन्य सलाहकारों को अवांछित घोषित कर दिया गया है।

भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि अब आतंकवाद को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं राजस्थान में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और किसी भी संभावित खतरे से निपटने को तैयार हैं। फिलहाल पूरे राज्य में सतर्कता बढ़ा दी गई है और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

Also Read
View All

अगली खबर