जयपुर

राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा-आवेदन करने का अंतिम अवसर, 7 नवंबर है आखिरी दिन

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए लेट फीस के साथ विद्यार्थी 7 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे।

जयपुरNov 06, 2022 / 06:19 pm

Rakhi Hajela

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड RBSE की ओर से राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए लेट फीस के साथ विद्यार्थी 7 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन फॉर्म स्कूल के माध्यम से बोर्ड कार्यालय को भिजवाने होंगे। परीक्षा 18 दिसंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक सभी जिला मुख्यालयों पर निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी।
परीक्षा के लिए लेट फीस के साथ 10 नवंबर तक बैंक में चालान के माध्यम से जमा कराना होगा। परीक्षा के लिए सामान्य श्रेणी परीक्षार्थी के लिए 300 रुपए और एससी, एसटी, बीपीएल, निशक्तजन प्रमाण पत्र अपलोड करने पर 175 रुपए शुल्क देना होगा। लेट फीस से दोनों श्रेणियों के अभ्यर्थियों को 50 रुपए अधिक चुकाने होंगे। स्कूल अग्रेषण शुल्क के 20 रुपए अतिरिक्त लेगा। आवेदन के दौरान हुई त्रुटि अथवा अभ्यर्थी के पिता, माता का नाम, वर्तनी, फोटो, लिंग, भाषा, वर्ग में ही केवल निशुल्क ऑनलाइन संशोधन स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए अभ्यार्थी 11 नवंबर से 15 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे।

Hindi News / Jaipur / राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा-आवेदन करने का अंतिम अवसर, 7 नवंबर है आखिरी दिन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.