सरकार के खिलाफ नारेबाजी, मार्च निकाला
भाजपा कार्यालय पर बैठक के बाद सभी विधायक व सांसद राजभवन के लिए रवाना हुए। गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभी राजभवन पहुंचे। यहां राज्यपाल से मुलाकात के बाद उन्हें ज्ञापन सौंपकर हस्तक्षेप की मांग की गई।
Jagdeep Dhankhad : ”कुछ लोगों को हज़म नहीं हो रही देश की तरक्की, ये भारत से बदसलूकी जैसा”
राठौड़ बोले, पार्टी एकजुट है
राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि पार्टी एकजुट है और मिलकर सरकार का विरोध किया जाएगा। भाजपा शुरू से ही एक जाजम पर थी। आज के प्रदर्शन में भी 53 विधायक और 18 सांसद शामिल हुए हैं। जो नहीं आए, उन्होंने पार्टी को सूचना दे दी थी। हमें उम्मीद है कि राज्यपाल सभी मामलों पर संवैधानिक रूप से कार्रवाई करेंगे।