जयपुर

BJP नेता की फिसली ज़बां, बोले- ‘BJP सरकार में बढ़े अपराध’, Video हो रहा Viral

– भाजपा प्रदर्शन के दौरान फिसली नेताजी की ज़बां, हनुमानगढ़ में एक विरोध-प्रदर्शन के दौरान का वाक्या, भाजपा नेता बोले- ‘भाजपा सरकार में बढ़े गरीब-दलित-महिला अपराध’, चर्चा में अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल का बयान, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल
 

जयपुरJul 13, 2021 / 01:55 pm

Nakul Devarshi

जयपुर।

प्रदेश भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल अपनी ही भाजपा पार्टी की सरकार पर बढ़ते अपराध का आरोप लगा बैठे। अब उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, ये पूरा वाकया सोमवार को एक विरोध-प्रदर्शन के दौरान हुआ।

 

जानकारी के अनुसार गहलोत सरकार में बढ़ते अपराध और चरमराई कानून व्यवस्था के विरोध में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से हनुमानगढ़ में विरोध-प्रदर्शन हुआ। मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता विरोध जताने के लिए हनुमानगढ़ कलक्ट्रेट पहुंचे। जिसके बाद हुई सभा को मेघवाल ने सम्बोधित किया।

… और फिसल गई ज़बान
कार्यकर्ताओं को संबोधन के दौरान भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष की ज़बां फिसल गई। उन्होंने कांग्रेस की जगह भाजपा का ज़िक्र करते हुए आरोप लगा डाले। उन्होंने कहा, ‘जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, तब से गरीब, दलित और महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं।’
नेताजी को इस दौरान अपनी गलती का आभास भी नहीं हुआ, जबकि वहां मौजूद कार्यकर्ता ये सुनकर हक्के-बक्के रह गए। हालांकि मेघवाल को ना तो किसी ने रोका और ना टोका। बाद में इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होकर चर्चा का विषय बना रहा।

Hindi News / Jaipur / BJP नेता की फिसली ज़बां, बोले- ‘BJP सरकार में बढ़े अपराध’, Video हो रहा Viral

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.