Lok Sabha Election 2024 in Rajasthan : नागौर से भाजपा प्रत्याशी डॉ मिर्धा ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान एक सभा में दिए भाषण के बाद कांग्रेस-भाजपा नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला रफ़्तार पकड़ने लगा है।
जयपुर•Apr 03, 2024 / 01:49 pm•
Nakul Devarshi
यह भी पढ़ें
डॉ मिर्धा ने आगे कहा, ‘पूर्व में भी अनेक संशोधन देश हित एवं जनहित के उद्देश्य से ही संविधान में किए गए हैं। यहां यह कहना अत्यंत आवश्यक है कि हमारा पवित्र संविधान एक जीवंत दस्तावेज है, जिसमें समय-समय पर संशोधन जनता और देश का कल्याण सोचकर ही किए गए हैं। जिन बाबा साहेब आंबेडकर का संदर्भ देकर मेरी निंदा की जा रही है, उन्होंने भी इस आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए ही संविधान मे अनुच्छेद 368 का प्रावधान किया था।अतः मेरे उस वक्तव्य पर किसी भी प्रकार की राजनीति एक स्वस्थ सोच को परिलक्षित नहीं करती है।’
Hindi News / Jaipur / Rajasthan Politics : राजस्थान की BJP प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के एक बयान पर मचा ‘बवाल’, दिल्ली तक गर्माया सियासी पारा