scriptRajasthan Politics : राजस्थान की BJP प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के एक बयान पर मचा ‘बवाल’, दिल्ली तक गर्माया सियासी पारा | Rajasthan BJP Jyoti Mirdha reacts on Congress Shashi Tharoor over Constitutional amendment statement | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Politics : राजस्थान की BJP प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के एक बयान पर मचा ‘बवाल’, दिल्ली तक गर्माया सियासी पारा

Lok Sabha Election 2024 in Rajasthan : नागौर से भाजपा प्रत्याशी डॉ मिर्धा ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान एक सभा में दिए भाषण के बाद कांग्रेस-भाजपा नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला रफ़्तार पकड़ने लगा है।
 
 

जयपुरApr 03, 2024 / 01:49 pm

Nakul Devarshi

Rajasthan BJP Jyoti Mirdha reacts on Congress Shashi Tharoor over Constitutional amendment statement 

यह भी पढ़ें

‘नरेंद्र मोदी को वोट नहीं दिया तो… ‘, BJP की पूर्व सांसद संतोष अहलावत का विवादित बयान, देखें VIDEO



ज्योति मिर्धा ने जारी की ‘सफाई’
बयान पर मच रहे बवाल के बीच ज्योति मिर्धा ने सोशल मीडिया के माध्यम से ही अपना पक्ष रखा। अपनी ‘सफाई’ में उन्होंने कहा, ’31 मार्च 2024 को, एक आम सभा में संविधान संशोधन की प्रक्रिया को समझाने के उद्देश्य से की गई मेरी एक सामान्य टिप्पणी को विपक्ष के कुछ माननीय नेताओं द्वारा तूल देकर तिल का ताड़ बनाने का प्रयास किया हैं, जो मेरी समझ में ना केवल अनावश्यक है अपितु पूरी तरह अवांछित है।’

[typography_font:14pt;” >मिर्धा ने आगे कहा, ‘निंदा करने वाले सभी सम्मानित महानुभाव विधि एवं संविधान के ज्ञाता हैं और वे सभी जानते हैं कि 1950 से पिछले वर्ष तक संविधान में 106 संशोधन हुए हैं। पिछले वर्ष जो सबसे अंतिम और अत्यंत ऐतिहासिक संशोधन हुआ, उसी के फलस्वरूप हमारा दशकों से लंबित महिलाओं के संसद में 33% आरक्षण का सपना साकार हो पाया है, जिसका इन्हीं महानुभावों (शशि थरूर) ने भी संसद मे पुरजोर समर्थन किया था।’

यह भी पढ़ें

अब लोकसभा चुनाव मैदान में उतरे ‘लाल डायरी’ वाले राजेंद्र गुढ़ा, लेकिन इस बार वजह है कुछ हटकर


https://twitter.com/jyotimirdha/status/1775162723787276734?ref_src=twsrc%5Etfw

डॉ मिर्धा ने आगे कहा, ‘पूर्व में भी अनेक संशोधन देश हित एवं जनहित के उद्देश्य से ही संविधान में किए गए हैं। यहां यह कहना अत्यंत आवश्यक है कि हमारा पवित्र संविधान एक जीवंत दस्तावेज है, जिसमें समय-समय पर संशोधन जनता और देश का कल्याण सोचकर ही किए गए हैं। जिन बाबा साहेब आंबेडकर का संदर्भ देकर मेरी निंदा की जा रही है, उन्होंने भी इस आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए ही संविधान मे अनुच्छेद 368 का प्रावधान किया था।अतः मेरे उस वक्तव्य पर किसी भी प्रकार की राजनीति एक स्वस्थ सोच को परिलक्षित नहीं करती है।’

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Politics : राजस्थान की BJP प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के एक बयान पर मचा ‘बवाल’, दिल्ली तक गर्माया सियासी पारा

ट्रेंडिंग वीडियो