scriptराजस्थान में वोटिंग के बाद दूसरे राज्यों की कमान संभालने में जुटे बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज, जानें कौन कहां भरेगा हुंकार | Rajasthan BJP-Congress leaders busy Lok Sabha election campaign in other states | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में वोटिंग के बाद दूसरे राज्यों की कमान संभालने में जुटे बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज, जानें कौन कहां भरेगा हुंकार

Lok Sabha Elections 2024 : बीजेपी ने प्रदेश के नेताओं को उत्तर प्रदेश आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, हरियाणा, मध्यप्रदेश, गुजरात, पंजाब, पश्चिम बंगाल, झारखंड आदि राज्यों में जाने के निर्देश दिए हैं।

जयपुरApr 30, 2024 / 08:18 am

Anil Prajapat

Lok Sabha Elections 2024 : जयपुर। राजस्था में लोकसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं। इसके तुरंत बाद भाजपा ने राजस्थान के नेताओं को दूसरे राज्यों में भेजना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री सहित प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक पदाधिकारियों को अन्य राज्यों में भेजा गया है।
बीजेपी ने प्रदेश के नेताओं को उत्तर प्रदेश आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, हरियाणा, मध्यप्रदेश, गुजरात, पंजाब, पश्चिम बंगाल, झारखंड आदि राज्यों में जाने के निर्देश दिए हैं। सबसे ज्यादा नेताओं को उत्तर प्रदेश भेजा गया है। प्रदेश के नेताओं को अलग-अलग राज्यों के उन लोकसभा क्षेत्रों में भेजा गया है, जहां राजस्थान के निवासी रहते हैं।

प्रभार वाले क्षेत्रों में जाएंगे ये नेता

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को कोलकाता पहुंच चुके हैं। अन्य नेता भी विभिन्न राज्यों में जाकर चुनावी मोर्चा संभाल चुके है। केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गजेन्द्र सिंह शेखावत, राजेन्द्र राठौड़, सतीश पूनिया अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में काम शुरू कर चुके हैं।

गहलोत-डोटासरा इन राज्यों में करेंगे प्रचार

इधर, प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के दौरे अब पड़ोसी राज्यों को लेकर तय होने लगे है। पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट राजस्थान और छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य कुछ राज्यों में पहले से ही स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है। वहीं, अब पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा के दौरे हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में हो सकते हैं। हालांकि अभी दौरों को लेकर अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और पंजाब से सटे जिलों के बड़े नेता व विधायकों को इन राज्यों में प्रचार व चुनावी तैयारी के लिए भेजा रहा है। हालांकि अभी कौन कहां जाएगा। इसको लेकर प्रदेश इकाई सूची बना रही है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में वोटिंग के बाद दूसरे राज्यों की कमान संभालने में जुटे बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज, जानें कौन कहां भरेगा हुंकार

ट्रेंडिंग वीडियो