इन सभी को प्रवासी प्रभारी के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है। ये बूथ, मंडल, शक्ति केन्द्रों की मॉनिटरिंग के साथ-साथ प्रत्याशियों की विधानसभावार सामाजिक, व्यापारिक व अन्य संगठनों के साथ बैठक करा रहे हैं। संगठन ने इन सभी को चुनाव होने तक वहीं रहने के निर्देश दिए हैं।
बीजेपी: इन्हें मिली जिम्मेदारी
नजफगढ़ जिले की पांच विधानसभा सीट का दायित्व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी को आर.के. पुरम सीट, विधायक दीप्ति माहेश्वरी को कृष्णा नगर, वरिष्ठ नेता अशोक परनामी को मादीपुर सीट, राजपाल सिंह शेखावत को दिल्ली कैंट, विधायक संदीप शर्मा को विकासपुरी, कुलदीप धनखड़ को उत्तम नगर में सक्रिय गया है। पूर्व सांसद रामचरण बोहरा को द्वारिका, ज्योति मिर्धा को नजफगढ़ विधानसभा सीट, पूर्व विधायक रामलाल शर्मा को रोहिणी, अतुल भंसाली को त्रिनगर, पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता को विश्वास नगर सीट का जिम्मा दिया गया है।
निहालचंद मेघवाल को करोल बाग, सांसद दामोदर अग्रवाल को शकूर बस्ती, वासुदेव चावला को कस्तूरबा नगर और राजेन्द्र गुर्जर छतरपुर में सक्रिय हैं।
कांग्रेस: 35 से ज्यादा नेताओं को विधानसभावार जिम्मेदारी
जयपुर. दिल्ली विधानसभा के 5 फरवरी को होने वाले चुनाव को लेकर राजस्थान कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं को दिल्ली में विधानसभा क्षेत्रवार जिम्मेदारी सौंपी गई है। चुनाव में करीब 35 नेताओं को चुनाव प्रचार और प्रबंधन के लिए लगाया गया है।
इसके लिए जातिगत आधार को भी देखा गया है। इनमें सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री-विधायक और वरिष्ठ नेता शामिल हैं। इन नेताओं ने दिल्ली में काम संभाल लिया है। सभी को दिल्ली के क्षेत्रीय नेताओं के साथ समन्वय बनाकर काम करने के लिए कहा गया है।
इन्हें मिली जिम्मेदारी
प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों के मुताबिक दिल्ली चुनाव में सांसद भजनलाल जाटव, संजना जाटव, विधायक शिखा मील बराला, इंदिरा मीणा, अशोक चांदना, रामनिवास गावड़िया, रीटा चौधरी, मनीष यादव, अभिमन्यु पूनिया, रफीक खान, अमीन कागजी, जाकिर हुसैन गैसावत, पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया, रामलाल जाट, ममता भूपेश, नसीम अख्तर, पूर्व विधायक प्रशांत बैरवा, जाहिदा खान, इन्द्रराज गुर्जर, समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष अर्चना शर्मा, वरिष्ठ नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज, जियाउर रहमान, संगीता बेनीवाल, देशराज मीणा, बलराम यादव, फूल सिंह ओला, राहुल कस्वां, राजेंद्र मूड़, हिम्मत सिंह गुर्जर, पूर्व विधायक कृष्णा पूनिया, महेश शर्मा सहित अन्य कई वरिष्ठ नेताओं को चुनाव प्रबंधन और प्रचार के लिए अलग-अलग विधानसभाओं में काम सौंपा गया है।