
BJP Movement : अब जनवरी में होगा भाजपा का सरकार के खिलाफ 'लक्खी आंदोलन'
जयपुर।
राजस्थान सरकार की तीसरी वर्षगांठ से ठीक पहले भाजपा ने 15 दिसंबर का जयपुर में धरना-प्रदर्शन तय किया था। मगर 15 को पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान की वजह से फिलहाल इस आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है। अब यह आंदोलन जनवरी के पहले सप्ताह में हो सकता है।
पार्टी ने प्रदेश स्तरीय इस आंदोलन में 2 लाख कार्यकर्ताओं को जुटाने का लक्ष्य रखा था। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी इस आंदोलन में बुलाने की योजना थी, लेकिन करौली, बांरा, कोटा और श्रीगंगानगर में पंचायत चुनाव की तारीखें घोषित हो गई। इसमें दूसरे चरण के मतदान की तारीख 15 दिसंबर रखी गई है। इसी दिन भाजपा ने जयपुर में आंदोलन की घोषणा की थी।
आपको बता दें कि भाजपा ने पहले उपखंड और फिर जिला स्तर पर आंदोलन करने के बाद जयपुर में बड़ा आंदोलन करने की घोषणा की थी। इसमें 2 लाख नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ आमजन को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया था। आंदोलन की तैयारियां भी शुरू हो गई थी, लेकिन चुनाव की तारीख होने की वजह से अब इस आंदोलन को जनवरी में किया जाएगा। जिसकी तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।
आंदोलन के ये रहेंगे मुद्दे
सरकार के खिलाफ होने वाले आंदोलन के लिए पार्टी ने दर्जनभर से ज्यादा मुद्दे ढूंढें हैं। इसमें सबसे बड़ा मुद्दा प्रदेश में बढ़ते अपराध होंगे। इसी तरह किसान कर्जमाफी, बेरोजगारी भत्ता और समय पर भर्तियां नहीं होने जैसे मुद्दे के साथ भ्रष्टाचार को लेकर भी भाजपा ने सरकार को घेरने का प्लान बनाया है। इन्हीं मुद्दों को लेकर उपखंड और जिला मुख्यालय पर आंदोलन किया जा चुका है।
Published on:
02 Dec 2021 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
