जयपुर

राजस्थान की वो 5 सीटें… जहां 2019 चुनाव में 3 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीती थी बीजेपी; 2024 में हार गई

Rajasthan Lok Sabha chunav Result 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में बीजेपी को राजस्थान की 25 में से केवल 14 सीटें मिली है। इस चुनाव में बीजेपी को 11 सीटों का नुकसान हुआ है। इनमें 5 ऐसी सीटें हैं जहां बीजेपी ने 2019 चुनाव में 3 लाख से अधिक मतों के अंतर से चुनाव जीता था।

जयपुरJun 06, 2024 / 05:07 pm

Suman Saurabh

जयपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में बीजेपी को राजस्थान की 25 में से केवल 14 सीटें मिली है। यह बीजेपी को 2019 में आए परिणाम से 11 कम हैं। यानी पार्टी को राज्य में बड़ा नुकसान हुआ है। खास बात यह है कि इनमें प्रदेश की 5 ऐसी सीटें हैं, जहां गत (2019) लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी 1 सीटों पर 4 लाख और बचे 4 सीटों पर 3 लाख से अधिक मतों के अंतर से चुनाव जीत दर्ज की थी। लेकिन इस बार के चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान में इस झटके के बाद बीजेपी की परेशानी बढ़ गई है।

ये 5 सीटें जहां बड़े अंतर से जीतकर हारी बीजेपी

गंगानगर : 2019 में यहां से बीजेपी के सांसद रहे निहालचंद चौहान ने (Nihal Chand Chauhan) कांग्रेस के भरत राम मेघवाल को 4 लाख मतों के अंतर से करारी शिकस्त दी थी, लेकिन 2024 में बीजेपी ने उम्मीदवार बदलकर प्रियंका बालन मेघवाल को टिकट दिया, जो कांग्रेस कुलदीप इंदौरा से हार गई।

चुरू : चूरू सीट पर हार की वजह बीजेपी खुद बनी। 2019 में यहां से सांसद चुने गए राहुल कस्वां का टिकट बदलकर बीजेपी ने देवेंद्र झाझड़िया को उम्मीदवार बनाया। जबकि टिकट नहीं मिलने के बाद कस्वां कांग्रेस में शामिल हो गए और चुनाव लड़कर एक बार फिर से सांसद चुने गए।

झुंझुनूं : इस सीट पर 2019 में बीजेपी की दबदबा रहा। यहां से सांसद चुने गए नरेंद्र कुमार का टिकट बदलकर बीजेपी ने 2024 में शुभकरण चौधरी को मौका दिया। लेकिन कांग्रेस के बृजेन्द्र सिंह ओला से करीब 2 लाख मतों के अंतर से हार गए।

यह भी पढ़ें

Rajsamand Lok Sabha Result 2024 : राजसमंद से BJP की महिमा कुमारी मेवाड़ ने दर्ज की बड़ी जीत, इतने मतों से कांग्रेस प्रत्याशी को हराया

भरतपुर : कांग्रेस से नवनिर्वाचित सांसद संजना जाटव ने 26 वर्ष की उम्र में सांसद बनकर रिकॉर्ड कायम किया है। उन्होंने 2024 चुनाव में बीजेपी के रामस्वरूप कोली को बड़े अंतर से हराया। 2019 में रंजीता कोली यहां से 3 लाख से अधिक मतों के अंतर से चुनाव जीती थी। 2024 में उनका टिकट बीजेपी ने बदल दिया।

बाड़मेर : राजस्थान का बाड़मेर संसदीय क्षेत्र पूरे चुनाव के दौरान चर्चा में बना रहा। यहां से बीजेपी ने केंद्र में मंत्री और सांसद रहे कैलाश चौधरी को दोबारा से टिकट दी। वहीं कांग्रेस की ओर से उम्मेदाराम बेनीवाल मैदान में थे। शिव से विधायक चुने गए रविंद्र सिंह भाटी भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव में उतरे। कड़े मुकाबले में उम्मेदाराम को जीत मिली। दूसरे स्थान पर भाटी व कैलाश चौधरी तीसरे स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें

कभी देखा था शिक्षक बनने का सपना, अब सांसद बन गए; राजस्थान के इस युवा नेता ने रच दिया इतिहास

Hindi News / Jaipur / राजस्थान की वो 5 सीटें… जहां 2019 चुनाव में 3 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीती थी बीजेपी; 2024 में हार गई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.