आरोपी डालूराम की जगह परीक्षा सांचौर के जोधावास निवासी हरचंद उर्फ हरीश देवासी ने दी थी। तब आरोपी हरचंद को उप निरीक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2021 में डमी अभ्यर्थी के रूप में बैठने पर कमिश्नरेट के एयरपोर्ट थाना पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। गिरफ्तारी से एक दिन पहले आरोपी डालूराम की जगह परीक्षा देकर आया था। एसओजी ने सांचौर से डमी अभ्यर्थी हरचंद को पकड़ा है और उसे शुक्रवार देर रात तक जयपुर लेकर पहुंचने की संभावना है। डालूराम ने हरचंद को खुद की जगह परीक्षा देने के लिए रुपए दिए गए, जिसके एसओजी को सबूत भी मिले हैं। कितने रुपए में सौदा तय किया और आरोपी हरचंद अन्य कौनसी परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा दे चुका, इस संबंध में जयपुर आने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी।
यह भी पढ़ें – राजस्थान की नई आबकारी नीति जारी, शराब दुकानों के ठेकेदारों के लिए नई व्यवस्था
प्रशिक्षण में यहकर चुका कोर्स
उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 में चयनित अभ्यार्थियों का नवम्बर में फाउंडेशन कोर्स शुरू हुआ था, जो 14 सप्ताह में पूरा हुआ। जनवरी में बेसिक ट्रेनिंग शुरू हो गई है। आरोपी अभी बेसिक ट्रेनिंग कर रहा था। वहीं आरोपी के प्रशिक्षण के दौरान पकड़े जाने पर आरपीए में हंगामा हो गया हालांकि आरपीए प्रशासन ने इससे इनकार कर किया।
यह भी पढ़ें – Weather Update : इन 25 जिलों में आज बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट, 4-5-6 फरवरी को मौसम कैसा रहेगा जानें
यह भी पढ़ें – राजस्थान की नई आबकारी नीति जारी, शराब दुकानों के ठेकेदारों के लिए नई व्यवस्था
प्रशिक्षण में यहकर चुका कोर्स
उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 में चयनित अभ्यार्थियों का नवम्बर में फाउंडेशन कोर्स शुरू हुआ था, जो 14 सप्ताह में पूरा हुआ। जनवरी में बेसिक ट्रेनिंग शुरू हो गई है। आरोपी अभी बेसिक ट्रेनिंग कर रहा था। वहीं आरोपी के प्रशिक्षण के दौरान पकड़े जाने पर आरपीए में हंगामा हो गया हालांकि आरपीए प्रशासन ने इससे इनकार कर किया।
यह भी पढ़ें – Weather Update : इन 25 जिलों में आज बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट, 4-5-6 फरवरी को मौसम कैसा रहेगा जानें