scriptराजस्थान में दर्द से भीगी दो तस्वीर: पाली में बेटी से हैवानियत, वहीं भीलवाड़ा में फूटा पिता के दर्द का दरिया | Rajasthan: bhilwara gang rape and murder pali father raped daughter | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में दर्द से भीगी दो तस्वीर: पाली में बेटी से हैवानियत, वहीं भीलवाड़ा में फूटा पिता के दर्द का दरिया

राजस्थान में सोमवार को दर्द से भीगी दो तस्वीर देखने को मिली, पाली में एक पिता ने रिश्ते को कलंकित किया, वहीं भीलवाड़ा के कोटड़ी में गैंगरेप की शिकार बालिका के अंतिम संस्कार में धधकती चिता में कूदने दौड़ा पिता

जयपुरAug 07, 2023 / 08:48 pm

pushpendra shekhawat

bar

राजस्थान में दर्द से भीगी दो तस्वीर: पाली में बेटी से हैवानियत, वहीं भीलवाड़ा में फूटा पिता के दर्द का दरिया

जयपुर. राजस्थान में सोमवार को दर्द से भीगी दो तस्वीर देखने को मिली। पाली क्षेत्र में एक पिता ने रिश्ते को कलंकित किया, वहीं भीलवाड़ा के कोटड़ी में गैंगरेप की शिकार बालिका के अंतिम संस्कार में पिता के दर्द का दरिया फूट पड़ा और वह बेसुध होकर गिर पड़ा। पुलिस ने नाबालिग का गर्भपात करवाने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई है। इजाजत मिलने के बाद बांगड़ अस्पताल में गर्भपात करवाया जाएगा। उसके बाद उसे परिजनों को सौंपा जाएगा।
अपनी ही बेटी से दुष्कर्म, बालिका के पेट में डेढ़ माह का गर्भ
पाली के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक पिता ने रिश्तों को ही कलंकित कर दिया। उसने अपनी 14 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म किया, जिससे वह गर्भवती हो गई। पेट में दर्द होने पर पिछले दिनों नाबालिग को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे थे, तब सोनोग्राफी करने पर नाबालिग के गर्भवती होने का खुलासा हुआ था। पुलिस ने बालिका के बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया। बालिका का मेडिकल करवाकर आरोपी पिता को गिरफ्तार किया गया। बालिका के पेट में डेढ़ माह का गर्भ है। आरोपी आदतन शराबी है। उसने घर में मौका मिलने पर बालिका से दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर मारने की धमकी दी। इधर, पुलिस ने नाबालिग का गर्भपात करवाने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई है।
बेटी के अवशेष देखकर धधकती चिता में कूदने दौड़ा पिता
भीलवाड़ा के कोटड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी से गैंगरेप और हत्या कर शव भट्टी में जलाने के मामले में चल रहे महापड़ाव के समाप्त होते ही रविवार देर रात महात्मा गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। सोमवार सुबह शव अवशेषों को गांव ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया। चिता पर अवशेष रखे तो सब्र बांधे बैठे पिता का धैर्य जवाब दे गया। बेटी को नाम पुकारते हुए दहाड़े मारकर रोने लगे। चित्कार गूंजती रही कई बार पिता बेहोश तक हो गए। यहां तक कि पिता चिता में कूदने के लिए दौड़े। लेकिन अफसरों और ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पिता को आईसीयू में भर्ती कराया। वहां उसका इलाज चल रहा है। गौरतलब है कि अब तक अवशेष की एफएसएल जांच समेत अन्य कार्रवाई के कारण परिजनों को नहीं दिखाया गया था।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में दर्द से भीगी दो तस्वीर: पाली में बेटी से हैवानियत, वहीं भीलवाड़ा में फूटा पिता के दर्द का दरिया

ट्रेंडिंग वीडियो