scriptRajasthan: कांग्रेस नेता भड़ाना का रेलवे ट्रेक पर मिला शव, इलाके में मची सनसनी | Rajasthan bhilwara Dead body of Congress leader Bhadana found on railway track | Patrika News
जयपुर

Rajasthan: कांग्रेस नेता भड़ाना का रेलवे ट्रेक पर मिला शव, इलाके में मची सनसनी

राजस्थान के भीलवाड़ा में कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद भेरूलाल भडाना का रेलवे ट्रेक पर शव मिला है। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया है। आगे की जांच जारी है।

जयपुरMay 18, 2024 / 12:05 pm

Lokendra Sainger

राजस्थान के भीलवाड़ा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद भेरूलाल भड़ाना का रेलवे ट्रेक पर शव मिला है। बताया जा रहा है कि वे सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। ट्रैक पर शव देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने शव की पहचान कर परिजनों को बताया गया। हादसा सुबह करीब 6 बजे का है।
जानकारी के मुताबिक, पूर्व पार्षद और कांग्रेस नेता भेरूलाल भड़ाना आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर गए थे। रेलवे ट्रेक पर घूमते हुए ट्रेन की चपेट में आ गए। शव को महात्मा गांधी हॉस्पीटल की मॉर्चरी में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। जानकारी मिली है कि कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: कांग्रेस नेता भड़ाना का रेलवे ट्रेक पर मिला शव, इलाके में मची सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो