bell-icon-header
जयपुर

Lado Protsahan Yojana : भजनलाल सरकार की बड़ी सौगात, बेटी के जन्म से लेकर पढ़ाई करने तक मिलेगें 1 लाख रुपये, जानिए कैसे

Rajasthan girl child scheme 2024 : अब निजी स्कूलों में पढ़ाई करने वाली और निजी अस्पतालों में जन्मी बेटियों को भी एक लाख रुपए की सहायता मिलेगी।

जयपुरSep 24, 2024 / 09:46 am

Alfiya Khan

Lado Protsahan Yojana : जयपुर। अब निजी स्कूलों में पढ़ाई करने वाली और निजी अस्पतालों में जन्मी बेटियों को भी एक लाख रुपए की सहायता मिलेगी। सरकार ने मुख्यमंत्री राजश्री योजना को लाडो प्रोत्साहन योजना में मर्ज करने के बाद इसमें यह महत्त्वपूर्ण बदलाव किया है। इससे पहले राजश्री योजना का लाभ केवल सरकारी अस्पतालों में जन्मी और सरकारी स्कूलों में पड़ने बाली बेटियों को ही मिलता था।
हालांकि, राजश्री योजना की शुरुआत से अब तक सिर्फ 1.41% बेटियां ही तीसरी किस्त का लाभ प्राप्त कर पाई। इसका मुख्य कारण सरकारी अस्पतालों में जन्म और सरकारी स्कूलों में प्रवेश की अनिवार्यता रही। पिछले 9 वर्षों में सरकार ने पहली किस्त के तहत 38.19 लाख बेटियों को सहायता दी, लेकिन दूसरी किस्त तक यह संख्या घटकर 29.14 लाख रह गई। तीसरी किस्त तक यह संख्या 54 हजार रह गई।
यह भी पढ़ें

विदेश में पढ़ने के लिए बनाए नए नियम, स्टूडेंट्स को रखनी होगी ये सावधानी

बेटियों की संख्या की बाध्यता को भी हटाया

निजी स्कूलों में पढ़ाई और निजी अस्पतालों में जन्म लेने वाली बेटियों को भी योजना का लाभ मिलेगा।
परिवार में बेटियों की संख्या की बाध्यता को हटाया गया है।
यदि किसी किस्त को छोड़ दिया जाता है, तो अगले चरण की राशि मिलने में कोई रुकावट नहीं होगी
जन्म के समय सेविंग बॉन्ड की जगह अब सरकार केवल संकल्प पत्र देगी
कक्षा 12 पास करने पर मिलने वाली छठी किस्त अब 12वीं में प्रवेश लेते ही मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें

गांधी जयंती पर भजनलाल सरकार देगी बड़ी सौगात, इन परिवारों को फ्री में मिलेंगे प्लॉट

Hindi News / Jaipur / Lado Protsahan Yojana : भजनलाल सरकार की बड़ी सौगात, बेटी के जन्म से लेकर पढ़ाई करने तक मिलेगें 1 लाख रुपये, जानिए कैसे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.