इसी दौरान स्कूल से महज 10 मीटर दूर नीम का पेड़ अचानक उनकी कार पर गिर गया। इससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों की सहायता से कार पर गिरे पेड़ के टुकड़े कर जेसीबी व क्रेन की मदद से हटाए। प्रधानाचार्य को गम्भीर हालत में निम्स अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
आज मनाया जाएगा शिक्षक दिवस
देशभर में भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर 5 सिंतबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह दिन भारतीय संस्कृति गुरु और शिष्य (शिक्षक और छात्र) के रिश्ते को बहुत महत्व देता है। यह दिन न केवल डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती का उत्सव है, बल्कि यह शिक्षकों की लगन और कड़ी मेहनत के लिए समर्पित होता है।