बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को आगरा-वाराणसी, टाटा-पटना सहित 5 जोड़ी वंदे भारत ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके लिए रेलवे बोर्ड द्वारा तैयारियों को अंतरिम रूप दिया जा रहा है।
रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, देश में अभी 55 जोड़ी वंदे भारत ट्रेन संचालित हो रही हैं। दिसंबर तक वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर वेरिएंट पटरी पर दौड़ने लगेंगे।
यह भी पढ़ें
राजस्थान से इस दिन होगी मानसून की विदाई! अगले 5 दिन इन जिलों में बारिश की संभावना
गौरतलब है कि जोधपुर दिल्ली के बीच वाया जयपुर वंदे भारत शुरू होने से ये जयपुर से गुजरने वाली तीसरी वंदे भारत ट्रेन होगी। अभी राजस्थान से जयपुर-उदयपुर-जयपुर, अजमेर-दिल्ली-अजमेर वाया जयपुर, भगत की कोठी – साबरमती -भगत की कोठी, उदयपुर-आगरा कैंट- उदयपुर वंदे भारत ट्रेन संचालित हो रही हैं। यह भी पढ़ें