ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने जयपुर में भारत सोलर एक्सपो-2025 के पोस्टर विमोचन के अवसर पर बताया कि राज्य सरकार की नई “एकीकृत स्वच्छ ऊर्जा नीति-2024” न केवल राज्य में निवेश के लिए अनुकूल वातावरण बनाएगी, बल्कि ग्रीन हाइड्रोजन और ऊर्जा भंडारण जैसी नवीन परियोजनाओं को भी बढ़ावा देगी।
ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर ने राजस्थान सोलर एसोसिएशन की ओर से जयपुर में 17 जनवरी से आयोजित किए जाने वाले भारत सोलर एक्सपो-2025 के पोस्टर का होटल ग्रैंड उनियारा में आयोजित एक कार्यक्रम में विमोचन किया।
कार्यक्रम में नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विकसित राजस्थान के संकल्प की प्राप्ति में सौर ऊर्जा क्षेत्र की भूमिका अहम है। उन्होंने कहा कि राजस्थान आज सौर ऊर्जा के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बन चुका है। भारत सोलर एक्सपो जैसे आयोजनों से इस क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी और उद्योग जगत के प्रयासों को बल मिलेगा।
नागर ने कहा कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में 35 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए जिनमें से 27 लाख करोड़ रुपए ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित हैं। इन एमओयू के धरातल पर उतरने से राजस्थान में सौर, पवन और हाइब्रिड ऊर्जा परियोजनाओं के माध्यम से बड़े पैमाने पर रोजगार उत्पन्न होगे। इसके साथ ही राजस्थान की नई “एकीकृत स्वच्छ ऊर्जा नीति-2024” भी निवेशकों के लिए नए अवसर प्रदान करेगी जिसमें ग्रीन हाइड्रोजन और ऊर्जा भंडारण परियोजनाओं का भी समावेश होगा।
इस अवसर पर ऊर्जा विभाग के अधिकारी एवं राजस्थान सोलर एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर ऊर्जा विभाग के अधिकारी एवं राजस्थान सोलर एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।