जयपुर

Rajasthan Politics : कांग्रेस के दो प्रत्याशी चुनाव से ऐन पहले रहस्यमयी अंदाज़ से लापता- फोन भी स्विच ऑफ़!

राजस्थान में जारी है ‘अजब-गजब खेला’! आखिरी वक्त पर कांग्रेस प्रत्याशी लापता, फोन स्विच ऑफ़… ना परिवार को खबर ना नेता-कार्यकर्ताओं को जानकारी

जयपुरApr 08, 2024 / 11:49 am

Nakul Devarshi

यह भी पढ़ें

हनुमान बेनीवाल V/S ज्योति मिर्धा, जानें फैन-फ़ॉलोइंग्स के मुकाबले में कौन आगे-कौन पीछे?



सकते में स्थानीय नेता
कांग्रेस के अचानक लिए इस फैसले पर बांसवाड़ा और डूंगरपुर दोनों जिलों के कांग्रेस नेता सकते में हैं। यहां भाजपा ने पहले कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे महेंद्रजीत सिंह मालवीया को, तो बीएपी ने चौरासी (डूंगरपुर) विधायक राजकुमार रोत को चुनाव मैदान में उतारा है। इसके बाद 4 अप्रेल को नामांकन के आखिरी समय में कांग्रेस ने नए चेहरे अरविंद डामोर से पर्चा भरवाया था। अब ऐन वक्त पर नाम वापसी के ऐलान से हर कोई सकते हैं।

पहले उतारे प्रत्याशी, अब गठबंधन
बीएपी और कांग्रेस में इंडिया गठबंधन को लेकर चर्चाएं लंबे समय से थी, लेकिन तालमेल नहीं बैठने से एक के बाद एक दोनों पार्टियों ने उम्मीदवार उतारे। फिर नामांकन के आखिरी दिन बीएपी प्रत्याशी ने लोकतंत्र बचाने की दुहाई देकर ट्वीट किया और अब कांग्रेस की ओर से आए ट्वीट ने तस्वीर स्पष्ट कर दी है।

यह भी पढ़ें

कौन लखपति, कौन करोड़पति? BJP के कैलाश चौधरी और Congress के उम्मेदाराम बेनीवाल का देखें संपत्ति ब्यौरा



भारी पड़ी थी कांग्रेस पर
… ऐसे तो ख़त्म हो जायेगी कांग्रेस
’सिंबल देने के बाद पार्टी आला कमान कदम पीछे लेने का निर्णय अकेले नहीं कर सकता। इस कदम से तो जिले में कांग्रेस खत्म हो जाएगी।’ — वल्लभ पाटीदार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष, डूंगरपुर

निर्णय की पालना तो करनी होगी

[typography_font:14pt;” >

मुझे भी रात नौ बजे ट्वीट मिला। अब पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का निर्णय है, तो पालना की जाएगी। — रमेशचंद्र पंड्या, कांग्रेस जिलाध्यक्ष बांसवाड़ा

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Politics : कांग्रेस के दो प्रत्याशी चुनाव से ऐन पहले रहस्यमयी अंदाज़ से लापता- फोन भी स्विच ऑफ़!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.