ट्रेनों में लगे फॉग सेफ्टी डिवाइस पर जम गया कोहरा
जयपुर रेलवे स्टेशन पर लोगों को ट्रेनों का घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। कोहरे के कारण ऐसा हो रहा है। कोहरे के कारण लंबी दूरी की ट्रेनें सर्वाधिक प्रभावित हो रही हैं। हैरानी की बात है कि रेलवे ने कोहरा प्रभावित क्षेत्रों में ट्रेनों में फॉग सेफ्टी डिवाइस भी लगा रखी है लेकिन उस पर भी कोहरा जम रहा है। यह भी पढ़ें
Weather Update : मौसम विभाग का बड़ा Prediction, 11 जनवरी को राजस्थान के इन 6 जिलों में होगी ओलावृष्टि एयरपोर्ट पर लगा है कैट 3 सिस्टम
ऐसी ही स्थिति जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देखी जा रही है। रोजाना छह से अधिक फ्लाइट देरी से उड़ान भर रही हैं या लैंड कर रही हैं। चार-पांच फ्लाइट आए दिन रद्द हो रही हैं। ऐनवक्त पर फ्लाइट का संचालन रद्द होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि एयरपोर्ट पर कैट 3 सिस्टम लगा है इससे फ्लाइट नाममात्र की दृश्यता में भी उतर सकती है और उड़ान भर सकती है। यह भी पढ़ें
Good News : सीएम भजनलाल का तोहफा, युवा दिवस पर 13,500 हजार से अधिक को मिलेगी नियुक्तियां 11 घंटे देरी से पहुंची पूजा एक्सप्रेस
ट्रेनों के देरी से संचालन के पीछे रैक का टोटा भी बताया जा रहा हैँ। कई ट्रेनों में आए दिन ऐसी स्थिति देखी जा रही है। बुधवार को जम्मूतवी-अजमेर (पूजा एक्सप्रेस) ट्रेन 11 घंटे देरी से जयपुर पहुंची। ऐसे में रैक की कमी के कारण अजमेर-जम्मूतवी ट्रेन 7 घंटे देरी से पहुंची। प्रयागराज-लालगढ़ ट्रेन 4 घंटे 40 मिनट की देरी से, अजमेर-सियालदाह ट्रेन 2 घंटे, गरीब नवाज एक्सप्रेस 1 घंटे देरी से जयपुर पहुंची। यह भी पढ़ें : Rajasthan News : आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए अच्छी खबर, जल्द मिलेगा फ्लेवर्ड युक्त दूध