जयपुर

Rajasthan Bad Weather : मौसम और कोहरे के कहर से ट्रेनें-फ्लाइट्स लेट, फॉग डिवाइस फेल

Rajasthan Bad Weather : राजस्थान में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की वजह से ट्रेनें-फ्लाइट्स सब लेट हो रहीं हैं। यात्री बुरी तरह से परेशान हैं। फॉग डिवाइस व कैट 3 सिस्टम भी हार मान गए हैं। जानें पूरी ग्राउंड रिपोर्ट।

जयपुरJan 09, 2025 / 11:34 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Bad Weather : राजस्थान में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की वजह से ट्रेनें-फ्लाइट्स सब लेट हो रहीं हैं। यात्री बुरी तरह से परेशान हैं। साफ है कि खराब मौसम के कारण सफर पर संकट खड़ा हो रहा है। मौसम से जुड़ीं परेशानियों से निपटने के लिए तकनीक को लेकर किए दावे भी कागजी साबित हो रहे हैं। ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ रही है। ट्रेनें घंटों देरी से जयपुर पहुंच रही हैं। यही हाल हवाई सफर का है। ऐसे में मिनटों का सफर घंटों में पूरा हो रहा है।

ट्रेनों में लगे फॉग सेफ्टी डिवाइस पर जम गया कोहरा

जयपुर रेलवे स्टेशन पर लोगों को ट्रेनों का घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। कोहरे के कारण ऐसा हो रहा है। कोहरे के कारण लंबी दूरी की ट्रेनें सर्वाधिक प्रभावित हो रही हैं। हैरानी की बात है कि रेलवे ने कोहरा प्रभावित क्षेत्रों में ट्रेनों में फॉग सेफ्टी डिवाइस भी लगा रखी है लेकिन उस पर भी कोहरा जम रहा है।
रोजाना छह से अधिक फ्लाइट देरी से उड़ान भर रही हैं या लैंड कर रही हैं।
यह भी पढ़ें
Weather Update : मौसम विभाग का बड़ा Prediction, 11 जनवरी को राजस्थान के इन 6 जिलों में होगी ओलावृष्टि

एयरपोर्ट पर लगा है कैट 3 सिस्टम

ऐसी ही स्थिति जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देखी जा रही है। रोजाना छह से अधिक फ्लाइट देरी से उड़ान भर रही हैं या लैंड कर रही हैं। चार-पांच फ्लाइट आए दिन रद्द हो रही हैं। ऐनवक्त पर फ्लाइट का संचालन रद्द होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि एयरपोर्ट पर कैट 3 सिस्टम लगा है इससे फ्लाइट नाममात्र की दृश्यता में भी उतर सकती है और उड़ान भर सकती है।
Trains Delayed Due to Fog
कोहरे की वजह से पूजा एक्सप्रेस ट्रेन 11 घंटे देरी से पहुंची जयपुर।
यह भी पढ़ें
Good News : सीएम भजनलाल का तोहफा, युवा दिवस पर 13,500 हजार से अधिक को मिलेगी नियुक्तियां

11 घंटे देरी से पहुंची पूजा एक्सप्रेस

ट्रेनों के देरी से संचालन के पीछे रैक का टोटा भी बताया जा रहा हैँ। कई ट्रेनों में आए दिन ऐसी स्थिति देखी जा रही है। बुधवार को जम्मूतवी-अजमेर (पूजा एक्सप्रेस) ट्रेन 11 घंटे देरी से जयपुर पहुंची। ऐसे में रैक की कमी के कारण अजमेर-जम्मूतवी ट्रेन 7 घंटे देरी से पहुंची। प्रयागराज-लालगढ़ ट्रेन 4 घंटे 40 मिनट की देरी से, अजमेर-सियालदाह ट्रेन 2 घंटे, गरीब नवाज एक्सप्रेस 1 घंटे देरी से जयपुर पहुंची।
Trains Delayed Due to Fog
ट्रेनों के देरी से पहुंचने पर यात्री परेशान
यह भी पढ़ें : Rajasthan News : आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए अच्छी खबर, जल्द मिलेगा फ्लेवर्ड युक्त दूध

बच्चे-बुजुर्ग ज्यादा परेशान

रात को फ्लाइट व ट्रेन के देरी से पहुंचने पर यात्री परेशान हो रहे हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत बच्चों व बुजुर्गों को झेलनी पड़ रही है। जयपुर जंक्शन व गांधीनगर स्टेशन पर भी री-डवलपमेंट कार्य के कारण प्लेटफॉर्म पर तोड़फोड़ चल रही है।
Rajasthan Bad Weather
राजस्थान में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की वजह से ट्रेनें-फ्लाइट्स सब हो रहीं हैं लेट।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में रिफाइनरी प्रोजेक्ट कब होगा पूरा? सीएम भजनलाल नाराज, कल करेंगे निरीक्षण

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Bad Weather : मौसम और कोहरे के कहर से ट्रेनें-फ्लाइट्स लेट, फॉग डिवाइस फेल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.