सदन की तिथि बढ़ाने पर अंतिम निर्णय कार्य सलाहकार समिति करेगी। शपथ ग्रहण से संबंधित चार अधिसूचनाएं सदन में रखी जाएंगी। इसके बाद प्रोटेम स्पीकर विधायकों को शपथ दिलवाएंगे। दो दिन तक शपथ चलेगी। पहले मंत्री परिषद सदस्य फिर सभापति के लिए मनोनीत सदस्य और फिर वर्ण क्रमानुसार विधायकों की शपथ होगी। मंगलवार को ही विधानसभा अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू होगी।
16 जनवरी को अध्यक्ष का चयन होगा। 17 जनवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा और इसके बाद तीन दिन तक राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस होगी। चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार की ओर से जवाब पेश होगा। इसी सत्र के दौरान निकाय चुनाव के लिए शैक्षणिक योग्यता खत्म करने, मेयर, अध्यक्ष एवं चैयरमेन के चुनाव सीधे जनता से कराने, राजस्थान सहकारी सोसायटी एक्ट में बदलाव के विधेयक लाए जा सकते हैं।
केबिनेट ने हाल ही में इनसे संबंधित कई निर्णय किए थे। राजस्थान विधानसभा सत्र के पहले तीन दिन की कार्यवाही का राजस्थान विधानसभा की वेबसाइट पर सीधा प्रसारण होगा। विधानसभा सचिव दिनेश जैन ने बताया कि विधायकों के शपथ ग्रहण, अध्यक्ष के निर्वाचन तथा राज्यपाल के अभिभाषण वेबसाइट पर लाइव किए जाएंगे।
सीपी जोशी होंगे स्पीकर
राजस्थान की पन्द्रहवीं विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी होंगे। मुख्य सचेतक महेश जोशी और उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी को बनाया जाएगा। इसका ऐलान सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डे ने कर दिया। फिलहाल विधानसभा उपाध्यक्ष के पद को लेकर घोषणा नहीं की गई है। विधानसभा का पहला सत्र मंगलवार को आहूत किया गया है।
राजस्थान की पन्द्रहवीं विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी होंगे। मुख्य सचेतक महेश जोशी और उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी को बनाया जाएगा। इसका ऐलान सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डे ने कर दिया। फिलहाल विधानसभा उपाध्यक्ष के पद को लेकर घोषणा नहीं की गई है। विधानसभा का पहला सत्र मंगलवार को आहूत किया गया है।